BSCCY 2025: बिना पैसे की टेंशन पढ़ाई कैसे होगी पूरी? जानिए स्कीम की डिटेल

Published : Sep 05, 2025, 12:59 PM IST
 bihar student credit card yojana

सार

Bihar Student Credit Card Yojana 2025: बिहार सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख तक का लोन देती है। स्कीम में न्यूनतम ब्याज दर और लचीला रिपेमेंट ऑप्शन है। जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और डॉक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी।

Bihar Student Credit Card Yojana 2025: शिक्षा विभाग ने "बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना" नाम से एक स्कीम शुरू की है। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए फाइनेंशियल हेल्प देना है। स्कीम के तहत, छात्र न्यूनतम ब्याज दरों पर 4 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वे इस राशि का उपयोग बीएससी, बीए, बीटेक या एमबीबीएस जैसे पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से उन सभी छात्रों के लिए है जो, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं लेकिन वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बेनीफिट्स

पात्र छात्रों को इस योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:-

  • अधिकतम 4 लाख रुपए तक लोन की रकम मिलेगी।
  • पॉलिटेक्निक, तकनीकी और सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए लोन लिया जा सकता है।
  • इस स्कीम के तहत मिलने वाली मदद का उपयोग किताबें और लैपटॉप खरीदने या किसी भी प्रकार की फीस का पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।
  • कोर्स पूरा होने और छात्र को नौकरी मिलने के बाद इस लोन को चुकाने की प्रॉसेस शुरू होती है।
  • दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर और गर्ल्स स्टूडेंट के लिए लोन की ब्याज दर 1% है।
  • चूंकि लोन सरकारी है, इसलिए इसकी वसूली प्रॉसेस काफी लचीली है।

लोन पाने के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक को कोर्स के लिए किसी ऑथराइज्ड इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होगा।
  • आवेदक को पूरा कोर्स कम्प्लीट करना होगा।

ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस

  • सबसे पहले https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ओटीपी जैसी जानकारी भरकर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का मैसेज डिस्प्ले होगा। साथ ही आवेदकों को ईमेल व एसएमएस द्वारा यूज़रनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं और यूजरनेम-पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • पर्सनल इन्फॉर्मेशन पेज' पर जानकारी भरें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन लिस्ट से 'BSCC' ऑप्शन चुनें और 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें।
  • BSCC फॉर्म में जानकारी भरकर सबमिट करें। कन्फर्मेशन मैसेज और एक्नॉलेजमेंट नंबर दिखेगा।
  • संबंधित डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसिलिंग सेंटर (DRCC) एक अपाइंटमेंट शेड्यूल करेगा और आवेदक को डीआरसीसी की यात्रा की तारीख के बारे में सूचित करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस भेजेगा।
  • आवेदक को सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ डीआरसीसी जाना होगा और वेरिफिकेशन के लिए मल्टीपर्पज असिस्टेंट (MPA) के पास जमा कराना होगा।
  • संबंधित अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन और बैंक द्वारा लोन सैंक्शन होने के बाद, डीआरसीसी द्वारा आवेदक को एक एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें आवेदक को 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' और लोन सैंक्शन लेटर लेने के लिए तारीख की जानकारी दी जाएगी।
  • आवेदक को डीआरसीसी से 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' और बैंक का लोन सैंक्शन लेटर लेने के बाद डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए बैंक जाना होगा।
  • आवेदक को बैंक से लोन मिलेगा और बैंक अधिकारी डीआरसीसी को इसकी सूचना देंगे।
  • आवेदक चाहे तो https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addapplicationStatus पर अपने आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट्स जिनकी जरूरत होगी

  • पूरी तरह भरा हुआ सामान्य एप्लिकेशन फॉमर्म
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • स्कॉलरशिप प्रदान करने वाले लेटर की फोटोकॉपी (अगर उपलब्ध हो)
  • अप्रूव्ड कोर्स स्ट्रक्चर
  • प्रूफ ऑफ एडमिशन
  • फीस का शेड्यूल
  • फोटोग्राफ
  • पिछले साल का इनकम सर्टिफिकेट
  • पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न, टैक्स की रसीदें
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास का प्रमाण (पासपोर्ट, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट