Sukanya Samriddhi Yojana 2025: 5000 रुपये मंथली जमा करने पर 21 साल में कितनी राशि मिलेगी?

Published : Dec 08, 2025, 06:54 PM IST

SSY Scheme Benefits 2025: जानिए सुकन्या समृद्धि योजना 2025 में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 21 साल में आपकी बेटी के लिए कितनी राशि बन सकती है। ब्याज दर, निवेश का तरीका और अनुमानित रिटर्न राशि यहां चेक करें।

PREV
15
सुकन्या समृद्धि योजना पर सलाना ब्याज कितना मिलता है?

बेटी की पढ़ाई, शादी और भविष्य की जरूरतों को लेकर हर माता-पिता के मन में एक चिंता रहती है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि अपनी बेटी के लिए सही निवेश कैसे करें, तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। सरकार द्वारा समर्थित इस योजना में वर्तमान में सालाना 8.20% की आकर्षक और फिक्स्ड ब्याज दर मिल रही है। यानी, आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई खतरा नहीं है।

25
SSY में पैसा कब तक जमा करना होगा और कितने साल तक मिलेगा?

SSY की सबसे खास बात है इसका टाइमटेबल। अकाउंट खुलने के बाद यह 21 साल तक एक्टिव रहता है, लेकिन आपको केवल पहले 15 साल तक ही मासिक जमा करना होता है। बाकी के 6 साल में, आपका पैसा बिना किसी और निवेश के भी 8.20% की दर से कंपाउंड इंटरेस्ट कमाता रहेगा। यही वजह है कि थोड़ी सी मासिक बचत भी 21 साल बाद एक बड़ा कोष बन सकती है।

35
SSY में 5000 महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

मान लीजिए आप हर महीने 5,000 रुपए जमा करते हैं। 15 साल में आपका कुल निवेश होगा 9,00,000 लाख रुपए, लेकिन 8.20% ब्याज दर की वजह से 21 साल बाद यह राशि बढ़कर लगभग 25 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी। छोटे निवेश के साथ भी आप इस योजना के जरिए बड़ी रकम बनाने का सपना सच कर सकते हैं।

45
SSY में मंथली इनवेस्टमेंट और संभावित रिटर्न
  • मंथली जमा- ₹1,000- 15 साल में कुल निवेश- ₹1,80,000- 21 साल में अनुमानित राशि- ₹5 लाख
  • मंथली जमा- ₹3,000- 15 साल में कुल निवेश- ₹5,40,000- 21 साल में अनुमानित राशि- ₹15 लाख
  • मंथली जमा- ₹5,000- 15 साल में कुल निवेश- ₹9,00,000- 21 साल में अनुमानित राशि- ₹25 लाख
  • मंथली जमा- ₹12,000- 15 साल में कुल निवेश- ₹21,60,000 - 21 साल में अनुमानित राशि- ₹66 लाख
55
बेटी का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेस्ट ऑप्शन

सुकन्या समृद्धि योजना उन माता-पिता के लिए सबसे सही विकल्प है जो अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहते हैं, बिना किसी जोखिम के। थोड़ी-थोड़ी मासिक बचत आज, आपके बच्चे के लिए कल एक बड़ा और सुरक्षित भविष्य तैयार कर सकती है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप निवेश करते हैं, पैसा बढ़ता है और आपकी बेटी के सपनों का कोष तैयार हो जाता है, बिल्कुल सुरक्षित तरीके से।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories