UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट

Published : Dec 03, 2025, 12:22 PM IST
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025

सार

UP Electricity Bill Relief Scheme Benefits: UP में बिजली बिल राहत योजना 2025-26 लागू हो गई है। उपभोक्ता www.uppcl.org या ऐप के जरिए तुरंत रजिस्टर कर सकते हैं। यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और फायदे।

UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: उत्तर प्रदेश के घरेलू और व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने UP Electricity Bill Relief Scheme 2025-26 को 1 दिसंबर से लागू कर दिया है। दो महीने चलने वाली इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को भारी बिजली बिलों से राहत देना है। इस बार यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऐसा रिकॉर्ड ब्रेकिंग राहत पैकेज दिया है, जिसमें पहली बार पूरी तरह 100% ब्याज माफी और मूल राशि पर बड़ा डिस्काउंट शामिल है। योजना की खास बात यह है कि अगर उपभोक्ता पहले फेज में ही भुगतान करते हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इसलिए विभाग ने लोगों से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

कब तक चलेगी यूपी बिजली बिल राहत योजना?

यह योजना दो चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक और दूसरा चरण 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक। पहले चरण में एकमुश्त भुगतान (One-Time Payment) करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- जीविका दीदी के खाते में 10-10 हजार किस दिन आएंगे? आ गई महिला रोजगार योजना मनी ट्रांसफर की फाइनल डेट 

यूपी बिजली बिल राहत योजना के बड़े फायदे क्या-क्या हैं?

  • 25% तक मूल राशि (Principal) पर छूट
  • 100% ब्याज और सरचार्ज माफी
  • छोटे और आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा
  • औसत खपत के आधार पर बिलों में सिस्टम के जरिए कटौती
  • बिजली चोरी के मामलों में राहत और मुकदमों से छुटकारा
  • सरकार ने साफ कहा है कि इतनी बड़ी राहत बार-बार नहीं दी जाती, इसलिए उपभोक्ताओं को तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।

शॉपकीपर कंज्यूमर को भी बिजली बिल राहत योजना का फायदा

1 kW लोड वाले दुकानदार उपभोक्ता भी इस योजना में रजिस्टर करके पुराने बिलों पर छूट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अब घर बैठे आसानी से बनवा सकेंगे राशन कार्ड, UMANG ऐप से सिर्फ 7 स्टेप में करें आवेदन

UP Electricity Bill Relief Scheme 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

लाभ पाने के लिए उपभोक्ता कई माध्यमों से रजिस्टर कर सकते हैं। जिसमें-

  • www.uppcl.org
  • UPPCL Consumer App
  • पब्लिक सर्विस सेंटर (CSC)
  • बिजली विभाग कार्यालय
  • मीटर रीडर के जरिए।

योजना का फायदा लेने के लिए उपभोक्ताओं को UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाना होगा या ऊपर दिए गए अन्य ऑप्शन भी चुन सकते हैं। कुछ मामलों में बहुत कम रजिस्ट्रेशन फीस भी ली जा सकती है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उपभोक्ता दो विकल्प चुन सकते हैं-

वन-टाइम सेटलमेंट (OTS)- इसमें एक बार में बिल चुकाने पर सबसे ज्यादा छूट मिलती है।

मंथली किस्त योजना- इसमें आप आराम से किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी पुराने बिजली बिल हैं और ब्याज के कारण रकम लगातार बढ़ती जा रही है, तो यह इतनी बड़ी राहत पाने का सबसे अच्छा मौका है। सरकार की इस रिकॉर्ड राहत योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर आप भी भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
SSY: जानिए कैसे सिर्फ 22.5 लाख निवेश कर, मैच्योरिटी पर मिलते हैं पूरे 72 लाख रुपए?