Aapka Paisa Aapka Adhikar: PM मोदी के ‘आपका पैसा आपका अधिकार’ अभियान से अबतक लोगों को 2,000 करोड़ रुपए लौटाए जा चुके हैं। जानें बैंक, बीमा और म्यूचुअल फंड में पड़ा अपना अनक्लेम्ड पैसा कैसे चेक करें।
आपका पैसा, आपका अधिकार पहल से कैसे मिलेगा भूला हुआ पैसा?
देश के करोड़ों लोगों का पैसा सालों से बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों और म्यूचुअल फंड कंपनियों में बिना क्लेम किए पड़ा हुआ है। इसी समस्या को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ पहल का मकसद हर नागरिक तक उसका हक पहुंचाना है। इस पहल के जरिए अब तक 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि लोगों को वापस की जा चुकी है। जानिए अगर आपका भी ऐसा अनक्लेम्ड पैसा कहीं पड़ा हुआ है, तो उसे कैसे पा सकते हैं।
24
बैंकों, बीमा कंपनियों में कितने रुपये बिना क्लेम के पड़े?
PM मोदी ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बताया है कि बैंकों में करीब 78,000 करोड़ रुपए बिना क्लेम के पड़े हैं। बीमा कंपनियों में लगभग 14,000 करोड़ रुपए अछूता पड़ा है। म्यूचुअल फंड कंपनियों में करीब 3,000 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड हैं। वहीं, 9,000 करोड़ डिविडेंड भी अपने मालिकों का इंतजार कर रहा है।
34
क्या है ‘Aapka Paisa Aapka Adhikar’ पहल?
यह अभियान अक्टूबर 2025 में शुरू किया गया था ताकि हर नागरिक आसानी से अपना अनक्लेम्ड पैसा ढूंढ सके और उसे वापस पा सके। सरकार ने इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जहां आप अपने नाम से जुड़ा कोई भी पुराना, भूला हुआ पैसा ढूंढ सकते हैं