57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

Published : Oct 31, 2022, 05:38 PM IST
57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

सार

एक्टर के मुताबिक़, वे अपनी पहली पत्नी से 6 साल पहले ही अलग हो चुके हैं और तीन महीने पहले उनके तलाक की कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वे कहते हैं कि पहली पत्नी के साथ उनका कानूनी तौर पर तलाक हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार बब्लू पृथ्वीराज (Bablu Prithviraj) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नवम्बर में 57 साल के होने जा रहे अभिनेता खुद से 32 साल छोटी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। बताया जा रहा है कि शीतल नाम की यह लड़की आंध्रप्रदेश की रहने वाली है और इसकी उम्र अभी महज 24 साल है। इसे लेकर लोग बब्लू पर सवाल उठा रहे हैं। अब पूरे मामले पर खुद बब्लू का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने दो टूक शब्दों में पूछा है कि अगर वे अपनी उम्र से छोटी लड़की से शादी भी कर लेते हैं तो इसमें गलत क्या है?

पत्नी से 6 साल पहले हो चुके अलग

बब्लू पृथ्वीराज ने एक बातचीत में कहा कि अगर वे 24 साल की शीतल से शादी भी करते हैं तो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं । एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बब्लू पृथ्वीराज ने कहा, "अकेलापन सबसे बड़ा अभिशाप है। शीतल अपनी उम्र के हिसाब से काफी मैच्योर दिमाग वाली है। उनके पास एक दादी मां की तरह बुद्धि है।" बब्लू पृथ्वीराज के मुताबिक़, वे शीतल के साथ अपनी शादी के फैसले से काफी खुश हैं।

बब्लू ने शीतल के बारे में और क्या बताया 

अभिनेता ने इसके आगे शीतल के बारे में बताया और कहा कि सिनेमा, म्यूजिक, हेल्थ और लाइफस्टाइल उनकी कॉम्पैटीबिलिटी के एरिया हैं। वे कहते हैं, "वह बहुत अच्छी कुक है। हम एक-दूसरे को बीते एक साल से जानते हैं।" बब्लू और शीतल जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वे कहते हैं, "मैं फिट हूं। हम दोनों ही मानसिक और बौद्धिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं। शीतल की सोच रिफाइंड है और मैं दिल से अभी बहुत छोटा हूं।"

शीतल नहीं जानती थीं बब्लू एक्टर हैं 

इसी बातचीत में शीतल ने भी अपनी बात रखी और कहा, "जब मैं उनसे पहली बार मिली तो नहीं जानती थी कि वे एक्टर हैं। मुझे याद है कि वे फिल्म 'Nuvvu Naku Nachav' में दिखाई दिए थे। मुझे उनकी बाकी फिल्मों का कोई आइडिया नहीं था। मुझे उनकी दोस्त बनने के बाद उनकी 'पेली' और दूसरी फिल्मों के बारे में पता चला। मुझे यूट्यूब पर उनके एक इंटरव्यू के बाद अचानक उनके बारे में पता चला।" खैर, बब्लू और शीतल की शादी कब होगी, इसे लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

1994 में हुई थी पहली शादी

29 नवम्बर 1965 को कर्नाटक के बैंगलुरु में जन्मे बब्लू पृथ्वीराज ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया है। 1994 में उनकी पहली शादी बीना से हुई थी, जिनसे उन्हें अहद नाम का एक बेटा है।

और पढ़ें...

एक्टर के पास नहीं ब्लड कैंसर से जूझ रही बहन के इलाज के पैसे, लगाई आर्थिक मदद की गुहार

विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार

पहली पत्नी ने शादी के सालभर बाद की ख़ुदकुशी, अब दूसरी बीवी ने पवन सिंह पर लगाया सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

रिलीज के 31 दिन बाद भी 'कांतारा' की रफ़्तार बरकरार, 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' से ज्यादा कमाई कर रही

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी