500 करोड़ की फिल्म में ऐश्वर्या राय संग दिखेगा ये बच्चा, बच्चन बहू के साथ काम करने पर कही ये बात

Published : Jul 29, 2021, 02:20 PM IST
500 करोड़ की फिल्म में ऐश्वर्या राय संग दिखेगा ये बच्चा, बच्चन बहू के साथ काम करने पर कही ये बात

सार

ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ की 500 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म में काम कर रही है। यह फिल्म है पोन्नियिन सेलवन, जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम है। इस फिल्म में विजय सेतुपति का बेटा राघवन भी नजर आएगा। राघवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। 

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 2018 में फिल्म फन्ने खां में आखिरी बार नजर आई थी। इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि, वे साउथ की 500 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) में काम कर रही है, जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम है। मणि रत्नम की यह फिल्म इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुई है। भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म में साउथ के कई स्टार्स काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक स्टार विजय सेतुपति का बेटा राघवन भी इस फिल्म में नजर आएगा। राघवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। 


राघवन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की है उसमें ऐश्वर्या राय मुस्कराती नजर आ रही है। बिना मेकअप और बालों को टाइट बांधने के बाद भी ऐश काफी सुंदर नजर आ रही है। राघवन ने फोटो शेयर कर लिखा फिल्म की शूटिंग के ब्रेक के दौरान ऐश्वर्या राय मैम के साथ। और उनके साथ काम करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।


ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस फिल्म ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी। यह उनकी पहली फिल्म होगी जिसमें वे दोहरी भूमिका निभा रही है।


ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है। मणिरत्नम की पोन्निईन सेलवन। इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स और दिल वाले इमोजी भी शेयर किए थे। पोस्टर में एक शाही तलवार और एक ढाल को देखा जा सकता है। ढाल पर तलवार के वार के बाद से निकलने वाली चिंगारी दिख रही है। ढाल पर एक चीते का चेहरा बना हुआ है। पोन्नियिन सेलवन को दो पार्ट में बनाया जाएगा और इसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज होगा। 
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?