
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 2018 में फिल्म फन्ने खां में आखिरी बार नजर आई थी। इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि, वे साउथ की 500 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) में काम कर रही है, जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम है। मणि रत्नम की यह फिल्म इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुई है। भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म में साउथ के कई स्टार्स काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक स्टार विजय सेतुपति का बेटा राघवन भी इस फिल्म में नजर आएगा। राघवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के साथ कुछ फोटोज शेयर की है।
राघवन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की है उसमें ऐश्वर्या राय मुस्कराती नजर आ रही है। बिना मेकअप और बालों को टाइट बांधने के बाद भी ऐश काफी सुंदर नजर आ रही है। राघवन ने फोटो शेयर कर लिखा फिल्म की शूटिंग के ब्रेक के दौरान ऐश्वर्या राय मैम के साथ। और उनके साथ काम करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस फिल्म ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी। यह उनकी पहली फिल्म होगी जिसमें वे दोहरी भूमिका निभा रही है।
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है। मणिरत्नम की पोन्निईन सेलवन। इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स और दिल वाले इमोजी भी शेयर किए थे। पोस्टर में एक शाही तलवार और एक ढाल को देखा जा सकता है। ढाल पर तलवार के वार के बाद से निकलने वाली चिंगारी दिख रही है। ढाल पर एक चीते का चेहरा बना हुआ है। पोन्नियिन सेलवन को दो पार्ट में बनाया जाएगा और इसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।