शूटिंग शुरू हुई नहीं और पुष्पा 2 पर लगी करोड़ों की बोली तो अल्लू अर्जुन ने ऐसे किया रिएक्ट

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा द राइज की अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है और राइट्स खरीदने के लिए ऑफर आने शुरू हो गए है। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म के लिए 100 करोड़ का ऑफर आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2) की अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है और अभी से फिल्म के राइट्स खरीदने खरीदारों ने बोली लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से कहा कि वे किसी का भी ऑफर इतनी जल्दी एक्सेप्ट न करें। बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट यानी पुष्पा द राइज (Pushpa: The Rise) की सफलता को देखते हुए कई खरीदार अभी से अपकमिंग फिल्म पुष्पा द रूल (Pushpa: The Rule) के राइट्स खरीदना चाहते है। बता दें कि दूसरे पार्ट के राइट्स खरीदने के लिए करीब 100 करोड़ का ऑफर मेकर्स को दिया गया था, लेकिन अल्लू अर्जुन ने तुरंत इस डील को ठुकरा दिया। वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पा 2 की शूटिंग अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है। 


अल्लू अर्जुन के पिता रखे हैं फिल्म पर नजर
अल्लू अर्जुन ने मेकर्स को साफतौर पर कह दिया है कि किसी की भी डील को फाइनल नहीं किया जाए। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म के बिजनेस पर इस बार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद नजर रखे हुए है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म की शूटिंग को लेकर मेकर्स बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे है। खबर तो यह भी है कि फिल्म की शूटिंग तंजानिया के जंगलों में शुरू की जा सकती है, जहां अल्लू अर्जुन हाल ही में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मनाकर लौटे है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसी बीच खबर आई थी कि मनोज वाजपेयी की फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें फिल्म का कोई ऑफर नहीं मिला है। 

Latest Videos

 

भारी भरकम बजट में बनेगी पुष्पा द रूल
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पुष्पा द राइज की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट के बजट को बढ़ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि दूसरा पार्ट करीब 350 करोड़ के बजट में बनेगा। वहीं, अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। अल्लू अर्जुन जहां 90 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे है वहीं सुकुमार 40 करोड़ रुपए फीस ले रहे है। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म इस साल नहीं बल्कि 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS

घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु

कैमरे के सामने कपड़े उतारने में आमिर खान भी नहीं रहे पीछे, इस एक्ट्रेस ने तो पार की थी सारी हदें

लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी