इस दिन रिलीज होगी अनुष्का शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'निशब्दम', माधवन के साथ दिखेगी 'देवसेना' की जोड़ी

फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निशब्दम' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इसपर भी संशय है। ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। 

मुंबई। फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निशब्दम' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इसपर भी संशय है। ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। अनुष्का और माधवन की फिल्म भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती पर रिलीज की जाएगी। 

Nishabdham makes history, becomes first movie to get censored post lockdown

Latest Videos

'निशब्दम' एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें मर्डर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जांच एंजेसी जुटी हुई है। इसमें लीड एक्टर्स के अलावा अंजली, श्रीनिवास अवसरला, शालिनी पांडे और सुब्बाराजू भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हेमंत मधुकर के मुताबिक, हम लोग दर्शकों के लिए निशब्दम को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करके बहुत एक्साइटेड हैं। 

बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी म्यूट आर्टिस्ट के रोल में नजर आएंगी। पहली बार अनुष्का अपने करियर के दौरान ऐसा किरदार निभाती दिखेंगी। यह फिल्म फिलहाल हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन हिंदी के दर्शक अनुष्का के साथ माधवन की जोड़ी देखने को बेताब हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होनी थी। मेकर्स का प्लान था कि इस फिल्म को थियेटर्स पर रिलीज करने के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। लेकिन थियेटर्स के बंद होने की वजह से मेकर्स अब अपना बजट कंट्रोल कर इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अमेरिका के सिएटल में हुई है।

Anushka Shetty.com: Anushka Shetty Tamil Movie Rendu Movie Stills | Tamil  movies, Anushka photos, Actresses

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो