'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर ने सनसनीखेज खुलासा कर कहा बचपन में मेरा रेप हुआ था, सुनकर चौंक गए सभी

फिल्म अर्जुन रेड्डी के एक्टर राहुल रामकृष्णा के एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। राहुल ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स में खुलासा किया है कि उनके साथ बचपन में रेप हुआ था। 

मुंबई. फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर राहुल रामकृष्णा के एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। राहुल ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स में खुलासा किया है कि उनके साथ बचपन में रेप हुआ था। राहुल के इस बयान के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।


एक्टर ने लिखा
राहुल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'बचपन में मेरा रेप हुआ था। मुझे नहीं पता कि इस बारे में मैं और क्या कह सकता हूं सिवाय इसके कि इसके बाद में खुद को जानना चाहता हूं। मुझे लगता है कि जिंदगी में काफी खालीपन होता है। मैं इस घटना को अपनी जिंदगी का एक ब्लैक होल मानता हूं। और न ही इसे ज्यादा तवज्जो देना चाहता हूं।' राहुल ने आगे लिखा- यह दर्दनाक है लेकिन यह आपको पीड़ित नहीं बनाता। आप एक दाग के साथ एक योद्धा बन जाते हैं। मैं अपने ऊपर थोपे गए क्राइम के साथ जी रहा हूं। इसमें कभी मुझे न्याय नहीं मिलेगा। 

Latest Videos


सेलेब्स ने किया रिएक्ट
राहुल के इस ट्वीट के बाद सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए। प्रियदर्शी ने लिखा- अगर मैं कोशिश भी करूं तो भी मैं कभी उस दर्द को नहीं समझ पाऊंगा। मैं भी कुछ नहीं कर सकता। लेकिन सिर्फ कहना चाहता हूं, मजबूत रहो। आप एक फाइटर हैं। उन्होंने सपोर्ट मिलने पर सभी का थैंक्स कहा और ये भी कहा कि अपने बच्चों का गाइड करें और उनका खास ध्यान रखे। 


इन फिल्मों में किया काम
बता दें राहुल ने 'अला वैकुंटपुरम लो', 'ची ला साओ', 'भारत अने नेनू', 'शीशमहल', 'गीता गोविंदम' और 'मिठाई' जैसी फिल्मों में काम किया है। विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी से राहुल को काफी पहचान मिली। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025