
मुंबई। 'बाहुबली' (Baahubali) की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की कोरोना की चपेट में आ गई हैं। दो दिन पहले ही उन्हें खुद में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव निकला है। तमन्ना हैदराबाद में एक वेब-सीरीज की शूटिंग कर रही थीं। इसके पहले उनके पेरेंट्स के कोरोना संक्रमित होने के दौरान भी वो आइसोलेशन में रही थीं। तमन्ना, जिस वेब-सीरीज की शूटिंग कर रहीं थीं, उसे रोक दिया गया है और बाकी मेम्बर्स को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। एक महीने पहले ही तमन्ना ने बताया था कि उनके पिता संतोष भाटिया और मां रजनी भाटिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद तमन्ना ने ट्विटर पर यह भी कहा था कि परिवार के दूसरे सदस्य और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, अब वो भी इस वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
तमन्ना फिलहाल अपनी तेलुगु फिल्म 'सीटीमार' का काम शुरू होने का इंतजार कर रही थीं। इस फिल्म में गोपीचंद लीड रोल में हैं और यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है। तमन्ना की एक और हिंदी फिल्म 'बोले चूड़ियां' रिलीज के लिए तैयार है।
बता दें कि बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली (जया को छोड़कर) के अलावा अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी, सिंगर कनिका कपूर, किरण कुमार, मोहिना कुमारी, पार्थ समथान, रेचल व्हाइट, करीम मोरानी, जोया मोरानी, शजा मोरानी जैसे कई सेलेब्स इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि ये सभी कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं।