150 करोड़ खर्च करने बाद रूका Baahubali Before The Beginning का काम, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Published : Jan 25, 2022, 07:40 AM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 08:22 AM IST
150 करोड़ खर्च करने बाद रूका Baahubali Before The Beginning का काम, सामने आ रही ये बड़ी वजह

सार

ओटीटी फ्लेटफॉर्म ने एसएस राजामौली के साथ मिलकर बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग नाम से प्रीक्वल का ऐलान किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद इस पर काम रोक दिया है।

मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (Bahubali: The Beginning) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (Bahubali: The Conclusion) को बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इसके बाद एक जानेमाने ओटीटी फ्लेटफॉर्म ने एसएस राजामौली के साथ मिलकर बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग (Bahubali: Before The Beginning) नाम से प्रीक्वल का ऐलान किया था। खबरें थी कि इसमें बाहुबली की मां की कहानी को एक वेब सीरीज के जरिए दिखाया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद इस पर काम रोक दिया है। बता दें कि कुछ महीने पहले निर्देशक देवा कट्टा, जो इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे, बीच में ही प्रोजेक्ट से बाहर हो गए। रिपोर्ट्स का मानें तो मेकर्स को उनका प्लान पसंद नहीं आया  था। 


हैदराबाद में तैयार किया था सेट
डायरेक्टर देवा कट्टा ने 100 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क के लिए हामी भरी थी, जिसके बाद हैदराबाद में काफी बड़े सेट बनाए जा रहे थे। फिर मेकर्स ने नए डायरेक्टर्स कुणाल देशमुख और रिभु दासगुप्ता के साथ सीरीज को नया रूप दिया। दोनों ने जुलाई 2021 में इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन फिर से काम रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-प्रोडक्शन के लेवल पर जो काम हुआ है, वो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से मैच नहीं खा रहा था। और यहीं है कि इस प्रोजेक्ट को फिलहाल टाल दिया गया है।


- वेब सीरिज से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि बाहुबली आज के समय में एक कल्ट है और वे किसी ऐसी चीज में जोखिम नहीं उठाना चाहते, जिसका आइकॉनिक स्टेटस है। वे इस पर फिर से काम शुरू करेंगे लेकिन पहले मजबूत कॉन्टेंट पर काम किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म में मृणाल ठाकुर के अलावा वामिका गब्बी और नयनतारा को लीड रोल के लिए चुना गया था।

 

ये भी पढ़ें
गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?