'बाहुबली' के एक्टर की वाइफ ने की खुदकुशी, पति के एक काम की वजह से थी नाराज

Published : Aug 07, 2019, 06:44 PM ISTUpdated : Aug 07, 2019, 06:48 PM IST
'बाहुबली' के एक्टर की वाइफ ने की खुदकुशी, पति के एक काम की वजह से थी नाराज

सार

मधु प्रकाश ने फिल्म बाहुबली में सेना के एक सिपाही का किरदार निभाया था। वो टीवी स्टार भी हैं।

हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' में कैरेक्टर आर्टिस्ट रहे मधु प्रकाश की पत्नी भारती ने हैदराबाद स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। मधु प्रकाश ने फिल्म बाहुबली में सेना के एक सिपाही का किरदार निभाया था। मधु टीवी स्टार भी हैं और फिलहाल तमिल टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं। मधु और भारती की शादी 2015 में हुई थी। भारती एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं। मधु प्रकाश और भारती की शादी साल 2015 में हुई थी। वह अपने सास-ससुर और पति के साथ हैदराबाद में स्थित पंचवटी कॉलोनी में रहती थी। 

पति के काम से खुश नहीं थीं भारती
भारती के सुसाइड की वजह मधु का काम था। मधु के घर लेट आने की वजह से अक्सर भारती से उनका झगड़ा होता था। भारती को पति का देर रात तक शूटिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इस वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता था। 

फोन पर दी थी सुसाइड की धमकी
मधु के मुताबिक- 'मंगलवार शाम को मैं जिम में था। तभी भारती का फोन आया और हमारे बीच जमकर बहस हुई। भारती ने मुझे जल्दी घर आने को बोला और कहा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वो खुदकुशी कर लेगी। मैंने उसकी बात को नजरअंदाज किया। जब मैं 7.30 बजे घर पहुंचा तो भारती मुझे पंखे से लटकी हुई मिली।' फिलहाल पुलिस ने मधु की पत्नी की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी है।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस