'बाहुबली' के एक्टर की वाइफ ने की खुदकुशी, पति के एक काम की वजह से थी नाराज

मधु प्रकाश ने फिल्म बाहुबली में सेना के एक सिपाही का किरदार निभाया था। वो टीवी स्टार भी हैं।

हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' में कैरेक्टर आर्टिस्ट रहे मधु प्रकाश की पत्नी भारती ने हैदराबाद स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। मधु प्रकाश ने फिल्म बाहुबली में सेना के एक सिपाही का किरदार निभाया था। मधु टीवी स्टार भी हैं और फिलहाल तमिल टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं। मधु और भारती की शादी 2015 में हुई थी। भारती एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं। मधु प्रकाश और भारती की शादी साल 2015 में हुई थी। वह अपने सास-ससुर और पति के साथ हैदराबाद में स्थित पंचवटी कॉलोनी में रहती थी। 

पति के काम से खुश नहीं थीं भारती
भारती के सुसाइड की वजह मधु का काम था। मधु के घर लेट आने की वजह से अक्सर भारती से उनका झगड़ा होता था। भारती को पति का देर रात तक शूटिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इस वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता था। 

Latest Videos

फोन पर दी थी सुसाइड की धमकी
मधु के मुताबिक- 'मंगलवार शाम को मैं जिम में था। तभी भारती का फोन आया और हमारे बीच जमकर बहस हुई। भारती ने मुझे जल्दी घर आने को बोला और कहा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वो खुदकुशी कर लेगी। मैंने उसकी बात को नजरअंदाज किया। जब मैं 7.30 बजे घर पहुंचा तो भारती मुझे पंखे से लटकी हुई मिली।' फिलहाल पुलिस ने मधु की पत्नी की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में क्यों लगे अतीक अहमद के पोस्टर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने किसे बताया देवदूत । Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts