'भल्लालदेव' ने बदली 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट, जानें क्या है वजह

Published : Mar 16, 2020, 05:00 PM IST
'भल्लालदेव' ने बदली 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट, जानें क्या है वजह

सार

कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। ऐसे में अब 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। साउथ फिल्म  के मेकर्स इसे 2 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया है। 

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। ऐसे में अब 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। साउथ फिल्म  के मेकर्स इसे 2 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी निर्माताओं ने बकायदा एक रिलीज जारी करके दी है।

पूरे देश में बंद हो चुके हैं सिनेमाहॉल्स 

गौरतलब हैं कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में ज्यादातर राज्यों में सिनेमाहॉल्स बंद किए जा चुके है। इतना ही नहीं, स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में मेकर्स का ये फैसला फिल्म के कारोबार के लिहाज से भी बेहद जरुरी था। अब साउथ स्टार राणा दग्गुबाती की ये फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसका ऐलान हालात ठीक होने के बाद ही किया जाएगा। एक्टर की इस मूवी का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज था। इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। 

फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसकी कहानी जंगल में रहने वाले इंसान और जानवरों के बीच बने एक मजबूत रिश्तों की है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषाओं समेत हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

 

इन फिल्मों की भी टल चुकी रिलीज डेट

फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ही नहीं, इससे पहले कोरोना की वजह से कई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी', यशराज बैनर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों की रिलीज डेट भी टाली जा चुकी है। वहीं, बॉलीवुड और टीवी के कई संगठनों ने फिल्मों और टीवी सीरीयल्स की शूटिंग पर ताला लगा दिया है। इतना ही नहीं, कई इवेंट्स और शोज को भी रद्द किया जा चुका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो
Jana Nayagan मेकर्स ने अब किया SC का रुख, HC के आदेश के खिलाफ की अपील