'भल्लालदेव' ने बदली 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट, जानें क्या है वजह

कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। ऐसे में अब 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। साउथ फिल्म  के मेकर्स इसे 2 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया है। 

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। ऐसे में अब 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। साउथ फिल्म  के मेकर्स इसे 2 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी निर्माताओं ने बकायदा एक रिलीज जारी करके दी है।

पूरे देश में बंद हो चुके हैं सिनेमाहॉल्स 

Latest Videos

गौरतलब हैं कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में ज्यादातर राज्यों में सिनेमाहॉल्स बंद किए जा चुके है। इतना ही नहीं, स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में मेकर्स का ये फैसला फिल्म के कारोबार के लिहाज से भी बेहद जरुरी था। अब साउथ स्टार राणा दग्गुबाती की ये फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसका ऐलान हालात ठीक होने के बाद ही किया जाएगा। एक्टर की इस मूवी का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज था। इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। 

फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसकी कहानी जंगल में रहने वाले इंसान और जानवरों के बीच बने एक मजबूत रिश्तों की है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषाओं समेत हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

 

इन फिल्मों की भी टल चुकी रिलीज डेट

फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ही नहीं, इससे पहले कोरोना की वजह से कई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी', यशराज बैनर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों की रिलीज डेट भी टाली जा चुकी है। वहीं, बॉलीवुड और टीवी के कई संगठनों ने फिल्मों और टीवी सीरीयल्स की शूटिंग पर ताला लगा दिया है। इतना ही नहीं, कई इवेंट्स और शोज को भी रद्द किया जा चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो