बाहुबली फेम प्रभास करेंगे दिल्ली में रावण का दहन, आदिपुरूष में निभा रहे श्रीराम का किरदार, देखें डिटेल

बाहुबली यानि प्रभास ( Baahubali Prabhas) इस साल दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेंगे। लव कुश रामलीला समिति ने प्रभास को अतिथि बनने और दशहरा 5 अक्टूबर को रावण पुतला जलाने के लिए कॉन्टेक्ट किया था ।

Rupesh Sahu | Published : Sep 12, 2022 2:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bahubali fame Prabhas will burn Ravana in Delhi : बाहुबली फेम प्रभास ( Baahubali Prabhas) इस साल दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेंगे। अभिनेता ओम राउत की आदिपुरुष में राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्रभास की पूरे भारत में रिलीज़ होने वाली फिल्मों को सिनेमा के लिए गेमचेंजर माना जाता है। आदिपुरुष रामायण का एक रूपांतरण है और "बुराई पर अच्छाई की जीत" का जश्न मनाता है। फिल्म में प्रभास कृति सेनन ( Kriti Sanon) के अपोजिट नजर आएंगे।

लव कुश रामलीला, लाल किले में पुतला फूंकेंगे प्रभास
लव कुश रामलीला समिति ने प्रभास को अतिथि बनने और दशहरा 5 अक्टूबर को रावण पुतला जलाने के लिए कॉन्टेक्ट किया था । दशहरा उत्सव 26 सितंबर से शुरू होगा। इस वर्ष समिति अयोध्या का राम मंदिर बेस्ड एक लाल किला लॉन पंडाल बनाने के लिए तैयार है। ।

Latest Videos

लव कुश रामलीला समिति ( Lav Kush Ramlila committee) के प्रमुख अर्जुन कुमार ( Arjun Kumar) ने एएनआई से बात करते हुए इस साल की प्लानिंग के बारे में समिति की योजना का खुलासा किया है।  उन्होंने कहा, "चूंकि प्रभास पहले से ही आने वाली फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, इस दशहरे पर रावण रूपी  बुराई को आग लगाने के लिए उनसे बेहतर कौन हो सकता है!"

उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह इस बार भी तीन पुतले होने जा रहे हैं -  रावण, कुंभ करण और मेघनाद, और प्रभास उनमें से प्रत्येक को जलाने के लिए हवा में अपना तीर चलाएंगे!"

आदिपुरुष की डिटेल 
आदिपुरुष  ( ADIPURUSH) एक पौराणिक कथा पर बेस्ड है जिसमें प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। फिल्म का एक फैन-मेड पोस्टर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसने नेटिज़न्स के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी थी। आदिपुरुष ने सैफ अली खान को लंकेश के रूप में पेश किया है, इसके साथ ही वह  तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगे। कलाकारों में कृति सनोन और सनी सिंह शामिल हैं। आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ