बाहुबली' प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी को गिफ्ट की लग्जरी कार, लाखों में है कीमत

ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के एक्टर प्रभास जितने फिल्मों में हिट है उतने ही वे रियल लाइफ में भी हिट है। हाल ही में प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर को 89 लाख की रेंज रोवर वेलर गिफ्ट की है। जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी कई साल से प्रभास की फिटनेस पर काम कर रहे हैं और प्रभास ने उन्हें अपनी लाइफ का स्पेशल पर्सन बताया है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की है। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की कास्ट अनाउंस हुई है। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके लिए उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर सबकी नजर रहेगी। 

मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के एक्टर प्रभास जितने फिल्मों में हिट है उतने ही वे रियल लाइफ में भी पॉपुलर हैं। वे अपने आसपास और चाहने वालों क पूरा ख्याल रखते हैं। हाल ही में प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर को 89 लाख की रेंज रोवर वेलर गिफ्ट की है। जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी कई साल से प्रभास की फिटनेस पर काम कर रहे हैं और प्रभास ने उन्हें अपनी लाइफ का स्पेशल पर्सन बताया है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की है। 


लक्ष्मण के साथ फोटो
प्रभास के जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्‌डी 2010 में मिस्टर वर्ल्ड भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में प्रभास लक्ष्मण के परिवार के साथ एसयूवी के साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि उनके जिम ट्रेनर ये गिफ्ट डिजर्व करते हैं।


आदिपुरुष में दिखेंगे इस रोल में
प्रभास के ट्रेनर लक्ष्मण एक बार फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की कास्ट अनाउंस हुई है। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके लिए उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर सबकी नजर रहेगी। हालांकि, फिल्म 2022 में रिलीज होगी लेकिन आदिपुरुष से पहले प्रभास, पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' भी रिलीज होगी।


खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे सैफ
प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वे खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। प्रभास ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म 'आदिपुरुष' में एक्टर की घोषणा की कि उनकी फिल्म में 'दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव' लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे। प्रभास और ओम राउत ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को शेयर कर लिखा था - 7000 साल पहले दुनिया के सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद थे!। यह फिल्म 2020 में हिंदी और तेलुगु में शूट होगी। इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में भी डब करने का प्लान है। 2022 में इसे रिलीज किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत