अजय देवगन की हीरोइन ने बिजनेसमैन से कर ली गुपचुप सगाई! अब जल्द हो सकती है शादी

Published : Aug 17, 2020, 06:56 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:37 AM IST
अजय देवगन की हीरोइन ने बिजनेसमैन से कर ली गुपचुप सगाई! अब जल्द हो सकती है शादी

सार

 फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस काजल ने गौतम नाम के एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली है। खबरों के मुताबिक, काजल जल्द ही उनसे शादी करेंगी। काजल के करीबी दोस्त और एक्टर बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास काजल की सीक्रेट इंगेजमेंट में शामिल भी हुए हैं।

मुंबई। फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस काजल ने गौतम नाम के एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली है। खबरों के मुताबिक, काजल जल्द ही उनसे शादी करेंगी। काजल के करीबी दोस्त और एक्टर बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास काजल की सीक्रेट इंगेजमेंट में शामिल भी हुए हैं। हालांकि, अब तक काजल या उनके परिवार की ओर से इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। 

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काजल अग्रवाल जल्द ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की घोषणा करेंगी। बता दें कि कुछ साल पहले काजल अग्रवाल ने खुलासा किया था कि वह किसी ऐसे शख्स से शादी करेंगी, जो कि फिल्म इंडस्ट्री से रिलेटेड नहीं होगा।

एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु' पर काजल ने यह भी कहा था कि वह 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। काजल ने अपने होने वाले पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो शख्स देखभाल करने वाला और स्प्रिचुअल होना चाहिए।

काजल अग्रवाल की छोटी बहन निशा अग्रवाल पहले ही शादी कर चुकी हैं। उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन करन वलेचा से शादी की। निशा से करन की पहली मुलाकात 5 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। निशा ने औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है। हैदराबाद आने से पहले उन्होंने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में इंटर्नशिप भी की है। वहीं, उनके पति करन बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

TV एक्ट्रेस का किडनैप? पति पर लगाए गंभीर आरोप
Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम