बिग बॉस फेम निक्की तंबोली बोलीं- एक फिल्ममेकर ने मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव किया था कि मैं घर आकर ख़ूब रोई थी

'बिग बॉस' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी का एक बुरा अनुभव साझा किया। उनके मुताबिक एक डायरेक्टर के कारण उन्हें खूब रोना पड़ा था।

मुंबई. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) जैसे रियलिटी शो में नजर आईं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का कहना है कि एक बार उनके साथ एक फिल्ममेकर ने बहुत बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मुझे याद है कि मैं साउथ इंडिया की एक फिल्म कर रही थी और डायरेक्टर बहुत खराब था। किसी और मायने में नहीं, लेकिन वह सेट पर मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था। जो मेरे को-डांसर्स थे, वह उनकी सराहना मुझसे ज्यादा करता था। वह मुझे देखकर कहता था - कहां से आई है यार ये?"

डायरेक्टर ने ऐसा व्यव्हार क्यों किया?

Latest Videos

पिंकपिला से हुई इस बातचीत में जब निक्की से पूछा गया कि डायरेक्टर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों करता था? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं नहीं जानती। सिर्फ इसलिए कि मैं शुरुआत में वह भाषा नहीं बोल पाती थी। मुझे कहना चाहिए कि वह बहुत खराब था। मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा है। घर आने के बाद मैं बहुत रोई थी और मेरे माता-पिता को भी इसकी चिंता हो गई थी। मैं अब्रॉड में शूटिंग कर रही थी और डायरेक्टर ने मुझे इतना टॉर्चर किया कि मैं घर आ गई और खूब रोई।लेकिन मैंने अब तक हार नहीं मानी है, क्योंकि मैं जानती थी कि उसे पछतावा होगा। उसने मुझे आज भी मैसेज किया है। वक्त सबका बदलता है।

टॉप एक्ट्रेस बनना चाहती हैं निक्की

निक्की कहती हैं कि वे कड़ी मेहनत कर रही हैं और टॉप की एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। बकौल निक्की, "मैं हर संभव कोशिश कर रही हूं। ट्रेनिंग ले रही हूं। मैं अपना समय बर्बाद नहीं कर रही हूं। अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो आपको सब करना पड़ेगा। जहां चाह होती है, वहां राह होती है। तुम उसको अवॉयड नहीं कर सकते। मुझे अपना प्लस पॉइंट पता है, सबको अपना प्लस पॉइंट पता होता है। इसलिए मैं अपने माइनस पॉइंट्स पर काम कर रही हूं। क्योंकि मुझे पता है कि जब माइनस पॉइंट प्लस पॉइंट में बदल जाएगा, तो यह एक इम्पैक्ट पैदा करेगा और मुझे ख़ुशी है कि मैं इस बारे में जानती हूं।"

'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में भी दिखीं

निक्की तंबोली को 'बिग बॉस 14' के अलावा, 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में भी बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है। उन्होंने 'Chikati Gadilo Chithakotudu' से तेलुगु और 'कंचना 3' से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था।

और पढ़ें...

पृथ्वीराज : फिल्म के बहाने अक्षय कुमार पर केआरके का निशाना - मुबारक हो, यह 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर होगी

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM