टीवी रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 के विनर रहे राहुल सिप्लिगुंज पर एक पब में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। ये घटना बुधवार की है। दरअसल, राहुल अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ एक पब में गए हुए थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगू के सीजन 3 के विनर रहे राहुल सिप्लिगुंज पर एक पब में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। ये घटना बुधवार की है। दरअसल, राहुल अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ एक पब में गए हुए थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें राहुल को बुरी तरह से पीटते हुए देखा जा सकता है। एक शख्स राहुल के सिर पर बीयर फोड़ता है तो दूसरी तरफ उनके चेहरे पर दूसरा शख्स जोरदार मुक्का जड़ देता है।
राहुल ने बताया घटना के बारे में
राहुल ने घटना के बारे में बताया कि वो वॉशरूम से बाहर निकले तो कुछ लोगों के ग्रुप ने उन्हें घेर लिया और उनसे उलझने लगे। ये लोग उन्हें गालिया दे रहे थे और जब राहुल ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने मारपीट शूरू कर दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि 8-10 लोगों द्वारा उनकी दोस्त के साथ बदतमीजी की गई और उन्हें गालियां भी दीं। बाद में उन सभी ने उन पर बीयर की बोतलें फोड़ दीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल फर्स्ट एड लेने के बाद उस पब में वापस गए ताकि वह इस बात का पता लगा सकें कि घटना की सीसीटीवी फुटेज का मिसयूज नहीं हो। हालांकि, उन पर हमले का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल है। राहुल ने बताया कि रितेश रेड्डी और उनके दोस्त अपनी पावर दिखाने के लिए उनसे उलझ रहे थे। उन्होंने ये भी दावा किया कि इन लड़कों का पब में झगड़ा करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है।
एमएलए का भाई है एक लड़का- राहुल
राहुल ने बताया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया था उनमें से एक लड़का तेलंगाना राष्ट्र समिति के एमएलए का भाई है। राहुल ने कहा कि इस घटना के बाद वह पब जाना बंद नहीं कर देंगे। वे उदाहरण देते हुए कहते हैं कि यदि किसी मंदिर के बाहर आप पर हमला होता है तो आप मंदिर जाना बंद नहीं कर देते। बता दें कि राहुल अपने इंडी म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं और वह बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 के विजेता रहे थे। इस सीजन को जीतने के बाद से राहुल काफी बिजी हैं। उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है और वो लगातार प्लेबैक सिंगिंग कर रहे हैं। उनके जल्द ही तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने की भी खबरें हैं।