मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 को लेकर इस वक्त जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। साउथ स्टार यश की ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदी बेल्ट में पहले दिन करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी।
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला। अब ये रिलीज हो रही है तो फैन्स का उत्साह देखते ही बनता है। आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को देखने के लिए हिंदी बेल्ट के दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं, फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कई तरह की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ये फिल्म हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए कमाएंगी लेकिन अब स्थिति और दर्शकों के जोश को देखकर माना जा रहा है कि ये फिल्म 30 नहीं 40 करोड़ रुपए पहले दिन कमा सकती है।
KGF 2 की घोषणा के साथ ही देखा गया उत्साह
आपको बता दें कि जिस दिन की रिलीज को घोषणा की गई थी तभी से इसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इसकी सबसे अच्छी हात यह है कि इसके लिए मेकर्स को अलग से प्रचार-प्रसार करने का काम नहीं करना पड़ा बल्कि ये अपने आप ही होता चला गया। वहीं, दूसरी और मेकर्स ने भी फिल्म को हाइप देने के लिए बड़े लेवल पर प्रमोशन और प्री-मार्केटिंग का काम किया। और इसी वजह से फिल्म को रिलीज से पहले ही दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया। यश के लिए दर्शकों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है और हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है।
KGF 2 को लेकर थी ये उम्मीद
रिपोर्ट्स की मानें तो जब फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया था जब उम्मीद की जा रही थी ये फिल्म पहले दिन करीब 30-35 करोड़ रुपए कमा लेगी। लेकिन एडवांस बुकिंग और लोगों का उत्साह देखते हुए अब माना जा रहा है कि फिल्म कम से कम 40 करोड़ तो पहले दिन कमा ही लेगी। खबरों की मानें तो यह सब देखते हुए कहा जा रहा है कि डायरेक्टर नील प्रशांत की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। बता दें कि फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन भी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे।
ढाई साल नहीं देखने मिला ऐसा आंकड़ा
आपको बता दें कि ढाई साल से ज्यादा वक्त हो गया है जब किसी हिंदी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली हो। बात अक्टूबर 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये फिल्म गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी यानी नेशनल हॉलिडे। इसके बाद से तो 50 करोड़ नहीं बल्कि 30 करोड़ रुपए तक किसी फिल्म ने ओपनिंग डे पर नहीं कमाए। इसके बाद 2021 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ही एक ऐसी फिल्म है जिसने 26.29 करोड़ रुपए ओपनिंग डे पर कमाए।
- आपको बता दें कि KGF 2 ने नार्थ इंडिया में रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।