जय भीम मूवी को रिलीज हुए छह महीने का वक्त हो गया है, लेकिन विवाद इसका पीछा नहीं छोड़ रहा हैं। सैदापेट कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को एक्टर सूर्या, उनकी पत्नी ज्योतिका और डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
मुंबई. साउथ एक्टर सूर्या (Suriya), उनकी पत्नी ज्योतिका (Jyotika) और ‘जय भीम’ फिल्म के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल (tj gnanavel) पर कानूनी शिकंजा कसने जा रहा है। रुद्र वन्नियार सेना नाम के एक वन्नियार ग्रुप ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सैदापेट कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को वन्नियार ग्रुप की शिकायत पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुद्र वन्नियार सेना ने याचिका में कहा था कि जय भीम में कई सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिससे वन्नियार समुदाय की छवि खराब हो रहे हैं। बता दें कि इस समुदाय ने फिल्म के रिलीज के वक्त भी इसपर रोक लगाने की मांग की थी। जय भीम 2 नवंबर 2021 को ओटीटी पर रिलीज हुआ था। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
वन्नियार समुदाय ने 5 करोड़ का मांगा हर्जाना
वन्नियार समुदाय के ग्रुप ने इस मूवी के रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ कहा था कि वे चाहते हैं कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जय भीम की टीम से मुआवजे के रूप में 5 करोड़ रुपए और बिना शर्त माफी की मांग की थी।
हिंदी भाषा को लेकर भी हुआ हंगामा
जय भीम इरुलर समुदाय के सदस्यों को हिरासत में दी गई यातनाओं पर बनी है। इस मूवी के एक सीन में प्रकाश राज हिंदी में बोलने के लिए एक आदमी को थप्पड़ मारते दिखाई दिए थे। इस सीन को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
साउथ फिल्में हिंदी क्षेत्र में मचा रही धमाल
बता दें कि साउथ की फिल्में हिंदी क्षेत्र में इन दिनों काफी धूम मचाए हुए हैं। जय भीम को भी यहां काफी पसंद किया गया था। आरआरआ, केजीएफ 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है।
और पढ़ें:
कार्तिक आर्यन के इश्क में हैं कीर्ति सेनन? एक्ट्रेस ने डेट को लेकर किया खुलासा
कैटरीना कैफ ने अपनी मां का बर्थडे किया सेलिब्रेट, फैमिली फोटो में नहीं दिखें विक्की कौशल
मंदिरा बेदी ने किया खुलासा, क्यों 12 साल से रख रही हैं छोटे बाल