KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स

यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 27 मई को स्ट्रीम की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 4:05 AM IST

मुंबई. साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने जिस तरह से सिनेमाघरों में हंगामा मचाया, उसे देखकर तो बॉलीवुड के साथ ही ट्रेड एनालिस्ट का माथा भी चकरा गया।  अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब केजीएफ 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की तैयारी चल रही है। खबरें हैं कि फिल्म के ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके है। आपको बता दें कि दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स से भी एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अधिकार करीब 320 करोड़ रुपए में बिके है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी महीने की 27 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, ये किस प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं अभी मेकर्स की तरफ से भी इस बात को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।


केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में मचाया हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ 2 ने अपनी रिलीज के साथ ही हिंदी बेल्ट में हंगामा कर दिया है। बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज की गई थी और तभी ने इसने सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना रखा है। खबरों की मानें तो इसके आसपास रिलीज हुई करीब-करीब सभी फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बता दें कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 375 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले बाहुबली 2 ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था जो 2017 में रिलीज हुई थी। बता दें कि बाहुबली 2 ने 500 करोड़ के क्लब के एंट्री ले रखी है। खबरें है कि केजीएफ 2 भी जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन लीड रोल में है। 


यश ने ली 25 करोड़ रुपए फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने फिल्म केजीएफ 2 में काम करने के लिए करीब 25 करोड़ रुपए फीस ली है। बता दें कि उन्होंने केजीएफ चैप्टर 1 में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इस बार उन्होंने अपनी में 10 करोड़ रुपए का इजाफा किया था। बात संजय दत्त की करें तो उन्होंने फिल्म विलेन अधीरा का रोल प्ले किया था। इस रोल के लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए फीस दी गई। बता दें कि संजय अधीरा के किरदार छा गए। जहां फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी को 3 करोड़ रुपए मिले वहीं रवीना टंडन को 1.5 करोड़ रुपए फीस दी गई।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस

आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या कह दिया कि अनुष्का शर्मा नहीं रोक पाई खुद को, कही ये बात

कभी धोनी के प्यार में पागल थी 33 साल की ये हीरोइन, बाद में ऐसे अलग हो गए दोनों के रास्ते

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी को गर्मी में आई उन दिनों की याद, पूल में मस्ती करते शेयर की PHOTOS

कभी सलमान खान को लगाया गले तो कभी लुटाया प्यार, ईद पार्टी से जाते-जाते शहनाज गिल कह गई ये बड़ी बात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!