मलयामल एक्टर विजय बाबू ने लाइव के दौरान की बड़ी गलती, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस

Published : Apr 28, 2022, 07:45 AM ISTUpdated : Apr 28, 2022, 07:50 AM IST
मलयामल एक्टर विजय बाबू ने लाइव के दौरान की बड़ी गलती, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस

सार

मलयालम एक्टर विजय बाबू की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल, एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद विजय बाबू ने फेसबुक पर लाइव आकर पीड़िता का नाम उजागर कर दिया और इसी कारण पुलिस ने उनपर एक और मामला दर्ज कर दिया है।

मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त खलबली मची हुई है। दरअसल, एक्टर-प्रोड्यूसर विजय बाबू (Vijay Babu) पर हाल ही में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया था। पीड़िता ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाकर विजय बाबू का कच्चा चिट्ठा खोला था। पीड़िता द्वारा लगाए आरोप के बाद विजय बाबू खुद फेसबुक पर लाए और उन्होंने अपनी बात रखी और साथ ही पीड़िता का नाम तर उजागर कर दिया, जोकि नियमों के खिलाफ है। पीड़िता का नाम बताने के बाद विजय बाबू की मुश्किले और बढ़ गई है। खबरों की मानें तो उनकी इस हरकत की वजह से केरल पुलिस ने उनपर एक और केज दर्ज दिया है। बता दें कि पीड़िता ने विजय बाबू पर 22 अप्रैल को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। 


विजय बाबू ने खुद पर लगे इल्जाम को गलत बताया
आपको बता दें कि विजय बाबू को जब पता चला कि उनपर एक महिला ने यौन उत्पीड़न पर आरोप लगाया है तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे शिकायतकर्ता पर मानहानी का केज दर्ज करेंगे। इसके बाद वे फेसबुक पर लाइव लाए और उन्होंने पीड़िता द्वारा लगाए सारे आरोपों को गलत बताया और कहा कि अब वे खुद उसपर केस फाइल करेंगे। अपनी बात रखते हुए विजय बाबू ने पीड़िता का नाम तक उजागर कर दिया, जो कि नियमों के खिलाफ है। और इसी वजह से केरल पुलिस ने उनपर एक और मामला दर्ज दिया है। 


फेसबुक लाइव पर विजय बाबू ने ये कहा
विजय बाबू बुधवार को फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने कहा- मुझे डर नहीं है क्योंकि मुझे यकीन है मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं यहां खुद ही शिकार हुआ हूं। उन्होंने आगे कहा- मुझे पता है कि एक महिला 2018 से मुझ पर गलत आरोप लागा है लेकिन 2021 तक मेरी उससे कोई बातचीत नहीं हुआ है। दिसंबर में उसने मुझे मैसेज करना शुरू किया था। मेरे पास उसके भेजे मैसेज के करीब 400 स्क्रीन शॉर्ट्स है। यह सब मैं कोर्ट में दिखाऊंगा। विजय बाबू ने कहा- मेरे पास हर बात का जवाब है चाहे वो रेप या फिर सहमति। मैं इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा। साथ ही मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराऊंगा। ये मेरे लिए भी एक नई शुरुआत हो, देखते हैं। आइए हम लड़ते हैं।


22 अप्रैल को पुलिस में हुआ था केस फाइल
पुलिस के हिसाब से शिकायत 22 अप्रैल को प्राप्त हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विजय बाबू ने उसे फिल्म में काम देने के बहाने अपने कोच्चि वाले फ्लैट में बुलाया और उसका रेप किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि विजय बाबू ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने कोझिकोड में मामला दर्ज करावाया था। 

 

ये भी पढ़ें
'फिल्म में काम देने के बहाने घर बुलाता और करता था रेप', मलयालम एक्टर विजय बाबू पर पीड़िता का गंभीर आरोप

एक बेटे के पिता हैं 46 साल के विजय बाबू, दुबई में काम करने वाली स्मिता से की है शादी

Metoo : रेप के आरोपी एक्टर विजय बाबू ने दी सफाई, बोले- असल में पीड़ित वो नहीं बल्कि मैं

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?