फिल्म के एक सीन में चिरंजीवी ने इसलिए सोनू सूद को पीटने से किया मना, बोले- लोगों से गालियां पड़वाओगे

कोरोना लॉकडाउन में गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद (Sonu Sood) के इस नेक काम का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी दिखने लगा है। सोनू का कहना है कि उनके काम की वजह से अब फिल्ममेकर उन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच कर रहे हैं। यही नहीं, उनकी इमेज को देखते हुए ही मेकर्स स्क्रिप्ट बदलने को भी तैयार हैं।

मुंबई/हैदराबाद। कोरोना लॉकडाउन में गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद (Sonu Sood) के इस नेक काम का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी दिखने लगा है। सोनू का कहना है कि उनके काम की वजह से अब फिल्ममेकर उन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच कर रहे हैं। यही नहीं, उनकी इमेज को देखते हुए ही मेकर्स स्क्रिप्ट बदलने को भी तैयार हैं। सोनू ने 'वी द वीमेन' के वर्चुअल सेशन में साउथ फिल्म 'आचार्य' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। सोनू ने कहा- इस फिल्म के एक सीन में सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने उन्हें पीटने से मना कर दिया था। 

Latest Videos

सोनू के मुताबिक, हम फिल्म आचार्य में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। तभी अचानक  चिरंजीवी सर ने कहा- फिल्म में तुम्हारा रोल हमारे लिए एक बड़ी मुसीबत है। वजह ये कि मैं एक्शन सीन में तुम्हें पीट नहीं सकता। अगर मैंने ऐसा किया तो लोग मुझे ही गालियां देंगे। सोनू सूद के मुताबिक, बाद में मेकर्स ने मेरी नई छवि के मुताबिक ही स्क्रिप्ट चेंज की है। इस वजह से अब कई चीजें फिर से शूट करनी पड़ेंगी।

Chiru 152: Sonu Sood Joins The Cast Of Megastar Chiranjeevi's Next Project  | News Break

बता दें कि कोरोना से पहले सोनू सूद एक औसत एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जोकि फिल्मों में ज्यादातर विलन्स के रोल प्ले करता है। हालांकि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में अपनी उदारता और शालीनता से उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। लॉकडाउन में सोनू सूद ने यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड, असम और केरल के करीब 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। इतना ही नहीं, सोनू ने इनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था।

सोनू सूद की नई पहल : 
देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) अब बेरोजगारों के लिए भी मसीहा बनकर सामने आए हैं। इसके लिए वो अपनी प्रॉपर्टी तक बेचने को तैयार हैं। देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सोनू सूद ने अब जरूरतमंदों को ई-रिक्शा मुहैया कराने की योजना बनाई है। इस पहल को सोनू ने 'खुद कमाओ घर चलाओ' नाम दिया है। सोनू सूद के मुताबिक, मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को दान में सामान देने से ज्यादा बेहतर विकल्प ये है कि उन्हें काम दे दिया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि लोगों को खुद कमाओ घर चलाओ के जरिए अपने पैरों पर खड़ा होने का पूरा मौका मिलेगा। 

Sonu Sood: 'পরিযায়ী' বন্ধুদের নিয়ে এবার কলম ধরলেন সোনু সুদ - Sonu Sood To  Write A Book On Helping Migrants During Lockdown | Eisamay - Eisamay


 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग