पति की मौत के बाद खुद को नहीं संभाल पा रही चिरंजीवी की प्रेग्नेंट पत्नी, इमोशनल होकर कही रूला देने वाली बात

Published : Jun 18, 2020, 07:17 PM IST
पति की मौत के बाद खुद को नहीं संभाल पा रही चिरंजीवी की प्रेग्नेंट पत्नी, इमोशनल होकर कही रूला देने वाली बात

सार

चिरंजीवी महज 39 साल के थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। बता दें कि चिरंजीवी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में पति के अचानक निधन के बाद से मेघना गहरे सदमे में है। मेघना राज ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- 'तुम मुझसे इतना प्यार करते तो तुम मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ सकते, हैं न? हमारा बच्चा मेरे लिए तुम्हारा सबसे बड़ा तोहफा होगा-हमारे प्यार की निशानी-मैं इस नन्हे चमत्कार के लिए हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी। 

मुंबई/ हैदरबाद. साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर चिरंजीवी सरजा का कुछ दिन पहले (7 जून) को निधन हो गया था। चिरंजीवी महज 39 साल के थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। बता दें कि चिरंजीवी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में पति के अचानक निधन के बाद से मेघना गहरे सदमे में है। कपल अपने बच्चे का बेसर्बी से इंतजार कर रहा था। मेघना अभी भी सदमे में है और वे खुद संभाल नहीं पा रही है। उन्होंने अपने आने वाले बच्चे और पति को लेकर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की। 


पति को किया याद
मेघना राज ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में मेघना ने अपने पति चिरंजीवी सरजा को याद किया है। पति के निधन के 10 दिन बाद मेघना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'चिरु मैंने कई बार कोशिश की लेकिन जो कहना चाहती हूं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस दुनिया के सारे शब्द यह समझा नहीं सकते कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो। मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे पार्टनर, मेरे बच्चे, मेरे हमराज, मेरे पति-तुम इन सबसे बढ़कर हो। तुम मेरी आत्मा का हिस्सा हो...चिरु।' 


दिल में खालीपन
मेघना ने लिखा- 'हर बार मेरी आत्मा को बेहद दर्द महसूस होता है जब मैं दरवाजा देखती हूं और तुम वहां से ये कहते हुए नहीं दिखते-'मैं घर आ गया हूं'। मेरे दिल के अंदर एक खालीपन सा रह जाता है जब मैं तुम्हें स्पर्श नहीं कर पाती। यह धीमी मौत की तरह दर्द देने वाला पल होता है। लेकिन फिर मुझे अपने आसपास एक जादू का अहसास होता है। जब भी मैं कमजोर महसूस करती हूं तुम एक ऐंजल की तरह मेरे आसपास मौजूद होते हो।' 


बच्चें को लेकर कही ये बात
मेघना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लिखा- 'तुम मुझसे इतना प्यार करते तो तुम मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ सकते, हैं न? हमारा बच्चा मेरे लिए तुम्हारा सबसे बड़ा तोहफा होगा-हमारे प्यार की निशानी-मैं इस नन्हे चमत्कार के लिए हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी। मैं हमारे बच्चे के रूप में तुम्हारी वापसी का और इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुम्हें फिर से मुस्कुराते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी और तुम भी मेरा उस दुनिया में इंतजार करना।' 


10 साल डेटिंग के बाद की थी शादी
चिरंजीवी ने मई, 2018 में मेघना से शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेघना की प्रेग्नेंसी का यह दूसरा महीना चल रहा है। दोनों ही पति-पत्नी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। करीब 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मेघना और चिरंजीव ने दो साल पहले यानी साल 2018 में ही शादी की थी। चिरंजीव ने अपने 11 साल लंबे करियर में कुल 22 फिल्मों में काम किया। इनमें चिरु, कैम्पेगौड़ा, वरदनायका, व्हिसल, चंद्रलेखा, रामलीला, सीजर, अम्मा आई लव यू, खाकी, आद्या और शिवार्जुना प्रमुख हैं।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस