चिरंजीवी की Waltair Veerayya का धांसू ट्रेलर रिलीज़, Box office पर धमाल मचाने इस दिन आ रही साउथ मूवी

Published : Jan 07, 2023, 09:22 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 09:40 PM IST
चिरंजीवी की Waltair Veerayya का धांसू ट्रेलर रिलीज़, Box office पर धमाल मचाने इस दिन आ रही साउथ मूवी

सार

चिरंजीवी और रवि तेजा-स्टारर वाल्टेयर वीरय्या का ट्रेलर अब आउट हो गया है । फिल्म में श्रुति हासन फीमेल एक्ट्रेस का लीड रोल करेंगी । फिल्म 13 जनवरी को संक्रांति के दिन रिलीज होगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chiranjeevi Waltair Veerayya Dhansu trailer released  : चिरंजीवी और रवि तेजा ( Chiranjeevi, Ravi Teja) स्टारर वाल्टेयर वीरैया ( Waltair Veerayya ) का ट्रेलर अब आउट हो गया है। ये फिल्म 13 जनवरी को संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी। वहीं आज यानि 7 जनवरी को इसका धांसू ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है । 

वॉल्टेयर वीरैय्या का ट्रेलर आउट
वाल्टेयर वीरय्या का ट्रेलर  रिलीज होने के साथ ही  वायरल हो गया है। इसका जब टीजर रिलीज़ हुआ था, तभी ये श्योर हो गया ये दर्शकों को जरुर  पसंद आएगी । वहीं इसका ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म एक पूरी तरह से जबरदस्त एंटरटेनर होगी । मेगास्टार चिरंजीवी के फैंस जाहिर तौर पर एक बड़ी ट्रीट के लिए तैयार हैं। इसके ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने मिला  है । वहीं रवि तेजा की एंट्री ट्रेलर का एक्साइटमेंट और मजा दोगुना हो जाता है।
 

रोहित पाठक ने बताई अपनी भूमिका
 एक्शन ड्रामा वाल्टेयर वीरय्या में नेगेटिव किरदार अदा करने वाले रोहित पाठक ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मूवी में वे एक समुद्री डाकू की भूमिका निभा रहे हैं । रोहित ने बताया कि "यह एक नेगेटिव किरदार है। मैं एक बांग्लादेशी का किरदार निभा रहा हूं जो समुद्र के ऊपर विचरता है। आप उसे समुद्री डाकू कह सकते हैं। वह समुद्र की हर चाल को बहुत अच्छे से समझते हैं। जब तूफान आता है तो वे इससे निपटना भी जानते हैं। 

 फिल्म की स्टार कास्ट
वाल्टर वीरैय्या का डायरेक्शन बॉबी कोल्ली ने किया है। श्रुति हासन चिरंजीवी के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा किया गया है, जबकि जीके मोहन को- प्रोड्यूसर हैं। स्टोरी और डायलॉग बॉबी ने लिखे हैं। कोना वेंकट और के चक्रवर्ती रेड्डी ने फिल्म की पटकथा लिखी है। 

ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?