
एंटरटेनमेंट डेस्क। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन के टीजर रिलीज़ होने के पहले अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग मूवी पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan Part 1) का टीज़र सामने आ गया है, आज यानि 8 जुलाई को शाम 6 बजे टीज़र लॉन्च कर दिया गया है। 1 मिनट के इस टीज़र में मूवी की भव्यता नज़र आई है। चियान विक्रम को देखकर आप उनके असली रूप को भूल जाएंगे।
एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी पोन्नियिन सेलवन
चियान विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चर्चित नामों में शुमार किए जाते हैं। इस फिल्म उद्योग को पूरे देश में पहचान दिलाने में उनका बड़ा योगदान है। वो जब स्क्रीन पर आते हैं तो कैरेक्टर में जान फूंक देते हैं। वे दमदार व्यक्तित्व के साथ स्क्रीन पर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराते हैं। विक्रम की तमिल कम्युनिटी में बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें फॉलोअर्स चियान नाम से ज्यादा बुलाते हैं। बीते कुछ समय से उनकी की कुछ फिल्में औसत व्यवसाय ही कर पाई हैं। हालांकि उनको पोन्नियन सेलवन से बहुत उम्मीदें हैं। ये फिल्म एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज़ की जा रही है।
इस साल रिलीज़ हुई महान
चियान विक्रम की साल 2022 में एक्शन थ्रिलर फिल्म महान रिलीज़ हुई है, इसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा और डायरेक्ट किया। सेवन स्क्रीन स्टूडियो के बैनर तले एस.एस. ललित कुमार द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया था। इस फिल्म में विक्रम, ध्रुव विक्रम, बॉबी सिम्हा और सिमरन ने अहम भूमिकाएं निभाई थी। इससे पहले साल 2019 में विक्रम की इस साल कमल हासन के साथ कदराम कोंडन ( kadaram kondan) फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस मूवी ने अच्छा व्यवसाय किया था। चियान में इस मूवी में रहस्यमयी ‘मिस्टर केके’ का कैरेक्टर निभाया था।
विक्रम के अपकमिंग प्रोजेक्ट
विक्रम का एक औऱ प्रोजेक्ट इस समय पर फ्लोर पर है, वे थ्रिलर मूवी कोबरा ( thriller movie cobra) में दिखाई देंगे। इसे अजय ज्ञानमुथु डायरेक्ट करेंगे, ‘कोबरा’ इस साल (2022) के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है ये फिल्म एक फीमेल कैरेक्टर ‘प्रतिभा’ के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, इस चरित्र को केजीएफ में अहम किरदार अदा करने वाली श्रीनिधि शेट्टी निभाएंगी । डायरेक्टर पा रंजीत के साथ उनकी एक फिल्म जल्द फ्लोर पर आ सकती है।
पोन्नियिन सेलवन निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म
निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: भाग 1 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। पोन्नियिन सेलवन का प्रमोशन इस सप्ताह चियान विक्रम के फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज़ के साथ शुरू हुआ था। इस मूवी में विक्रम आदित्य करिकालन की भूमिका निभाते दिखेंगे । टीज़र में वह चोल वंश के राजकुमार के रूप में बेहद आक्रमक और राज परिवार से संबंध्द नज़र आ रहे हैं। पोन्नियिन सेलवन कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित इसी नाम के एक तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित फिल्म है।
देखें पोन्नियिन सेलवन: भाग 1का टीज़र-
और पढ़ें...
56 साल के साउथ एक्टर चियान विक्रम को आया हार्ट अटैक, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती
आखिर क्यों RRR के एक्टर की पत्नी शादी के इतने साल बाद भी नहीं बनना चाहती मां, वजह है चौंकाने वाली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।