'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली हुए कोरोना वायरस का शिकार, फैमिली मेंबर्स भी संक्रमण की चपेट में

आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बच्चन फैमिली के बाद अब खबर है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली इस संक्रामण की चपेट में आ गए हैं। इतना ही राजामौली के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजामौली और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 जांच कराया। जांच में राजामौली पॉजिटिव निकले। बता दें राजामौली के साथ उनके परिवार का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बाहुबली निर्देशक ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

मुंबई/हैदराबाद. कोरोना वायरस का खतरा कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। और हर दिन लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बच्चन फैमिली के बाद अब खबर है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली इस संक्रामण की चपेट में आ गए हैं। इतना ही राजामौली के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


हल्का बुखार के बाद कराया टेस्ट
राजामौली और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 जांच कराया। जांच में राजामौली पॉजिटिव निकले। बता दें राजामौली के साथ उनके परिवार का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बाहुबली निर्देशक ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

Latest Videos


राजामौली ने किया ट्वीट
राजामौली ने ट्वीट में लिखा- मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है। ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया। नतीजों में पता चला है कि हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटीन किया गया है। हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रिकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे हैं। 


प्लाज्मा करेंगे डोनेट
राजामौली ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी सेहत के बारे में जिक्र करते हुए लिखा- फिलहाल हम सभी बेहतर महसूस कर रहे हैं और कोई लक्षण नहीं है लेकिन हम फिर भी निर्देशों और सलाह को मान रहे हैं। हम इंतजार में है कि एंटीबॉडीज विकसित हों जिससे हम प्लाज्मा दान कर सकें। वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर पर काम कर रहे हैं। फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन भी नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब