बॉलीवुड नहीं इस साउथ स्टार संग इश्क लड़ाएंगी दीपिका पादुकोण, हाथ लगी RRR के राजामौली की BIG मूवी

दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वे RRR के डायरेक्टर राजामौली की अगली फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बता दें कि दीपिका पहले ही प्रभास के साथ फिल्म में काम कर रही हैx।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ एक फिल्म बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पैन इंडिया फिल्म में महेश के साथ बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्क्रीन शेयर करता नजर आएंगी। हालांकि, दीपिका के नाम की ऑफिशियस घोषणा फिलहाल मेकर्स द्वारा नहीं की गई है। बता दें कि राजामौली की इस न्यू फिल्म का नाम SSMB29 है। मीडिया रिपोर्ट्स की में कहा जा रहा है कि महेश-दीपिका का ये नया प्रोजेक्ट सत्य घटना पर आधारित होगा। ये दावा राजामौली के पिता राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद के हवाले से किया जा रहा है। आपको बता दें कि राजामौली फिल्म आरआरआर के बाद से ही अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। करीब 1100 करोड़ का बिजनेस करने वाली RRR ने दुनियाभर में जमकर धमाल मचाया। इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस तक को हिला कर रख दिया था। 


रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है फिल्म
कुछ समय पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म से जुड़ी डिटेल शेयर करते हुए कहा था-  ये फिल्म रियल इंसीडेंट पर आधारित घटना पर बेस्ड है। उन्होंने कहा -हां, आप इसे लिख सकते है कि यह एक एडवेंचर स्टोही है, जो अगले साल शुरू होगी। वहीं, पिंकविला के साथ ए बातचीत में महेश बाबू ने खुलासा किया था कि फिल्म के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। एसएस राजामौली और मैं लंबे समय से एक साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं और फाइनली ये हो रहा है। मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।

Latest Videos


2023 में फ्लोर पर आएगी महेश बाबू की फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू और एसएस राजीमौली के साथ वाली फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल फ्लोर पर आएगी। फिलहाल, इस मेगा बजट की कहानी और प्रोडक्शन से जुड़ी अन्य चीजों पर काम किया जा रहा है। बता दें कि राजामौली के लिए ये बात फेमस है कि वे हमेशा अपने न्यू प्रोजेक्ट पर पहले पूरी तरह से काम करते हैं और उनके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करते है। इतना ही नहीं वे अपनी फिल्म की हर बारीक से बारीक से चीज पर ध्यान देते है। बात दीपिका पादुकोण की करें तो वे फिलहाल साउथ स्टार प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के पर काम कर रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसके अलावा ले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में और शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें

3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म

दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा

दिवाली पर रिलीज 7 फिल्मों में से 3 ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 2 की कमाई में बन जाए RRR जैसी 6 मूवी

2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम

पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS

42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता