मेकर्स ने रजनीकांत के दामाद को दिया बर्थडे पर खास गिफ्ट, शेयर किया धनुष की फिल्म Maaran का First Look

Published : Jul 28, 2021, 05:20 PM IST
मेकर्स ने रजनीकांत के दामाद को दिया बर्थडे पर खास गिफ्ट, शेयर किया धनुष की फिल्म Maaran का First Look

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष 38 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म मारन से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। सामने आई फोटो में धनुष धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष 38 साल के हो गए हैं। 28 जुलाई को चेन्नई में धनुष ने साउथ की सुपरहिट फिल्मों में तो काम किया ही है साथ ही वे बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म मारन से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। सामने आई फोटो में धनुष धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें वे एक शख्स की पिटाई करते दिख रहे हैं। उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर कार्तिक नरेन है। इस फिल्म का पोस्टर  सत्या ज्योति फिल्म्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। लुक शेयर कर लिखा- आपके सामने हमारी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है #मारन।


बता दें कि फिल्म से धनुष का पहला लुक शेयर करते हुए इसके नाम की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई। फिल्म में धनुष के साथ मालविका मोहनन लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ है। फिल्म की शूटिंग चेन्नई में की जा रही है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को सीक्रेट रखा है।


धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एवेंजर्स की डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी दिखेंगे। 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस