
मुंबई. बाहुबली, मगाधीर और मक्खी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लोगों के उत्साह का अनुमान लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। ऐसा नहीं है फिल्म का क्रेज सिर्फ साउथ में देखने को मिल रहा है बल्कि इसे लेकर चारों तरफ उत्साह दिख रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म देखकर जहां दर्शकों ने जमकर सीटियां बजाई वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म को फैन्स ने ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर कर दिया। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan),आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
RRR के लेकर ट्विटर पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
फिल्म RRR का पहला शो देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैन्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिलम देखने के बाद एक शख्स ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा- RRR टेरिफिक। एक ने कमेंट करते हुए फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए, एसएस राजामौली सर आप मास्टर है, आपको प्रणाम। एक अन्य ने लिखा- आरआरआरएक परफेक्ट फिल्म है, इसे देखने के बाद पता चलेगा कि आखिर क्यों राजामौली को जीनियस कहा जाता है। एक ने फिल्म के लीड हीरोज को लेकर कहा- राम चरण और जूनियर एनटीआर ने कमाल कर दिया। एक शख्स ने फिल्म को 5 स्टार देते हुए लिखा- एसएस राजामौली सर आपको प्रणाम, जूनिययर एनटीआर-राम चरण को देख रोंगटे खड़े हो गए। इसी तरह किसी ने फिल्म को मास्टर पीस कहा तो किसी ब्लॉकबस्टर और शानदार।
एसएस राजामौली की फिल्म ने इन्हें पछाड़ा
बता दें कि पिछले तीन साल कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज ही नहीं हो पाई। महामारी के शुरुआती दौर में कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया, जहां खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिर पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई, जिसने शानदार कमाई की। फिर आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड आरआरआर के नाम दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम
कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।