RRR Review: ऑडियंस ने फिल्म को डिक्लेयर किया ब्लॉकबस्टर, हाउसफुल रहा शो, खूब बजी सीटियां और तालियां

एसएस राजामौली की फिल्म RRR रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सोशल मीडिया पर राजामौली के साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण की जमकार तारीफ हो रही है। फैन्स ट्वीट कर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

मुंबई. बाहुबली, मगाधीर और मक्खी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लोगों के उत्साह का अनुमान लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। ऐसा नहीं है फिल्म का क्रेज सिर्फ साउथ में देखने को मिल रहा है बल्कि इसे लेकर चारों तरफ उत्साह दिख रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म देखकर जहां दर्शकों ने जमकर सीटियां बजाई वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म को फैन्स ने ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर कर दिया। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan),आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य किरदार निभा रहे हैं।


RRR के लेकर ट्विटर पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
फिल्म RRR का पहला शो देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैन्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिलम देखने के बाद एक शख्स ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा- RRR टेरिफिक। एक ने कमेंट करते हुए फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए, एसएस राजामौली सर आप मास्टर है, आपको प्रणाम। एक अन्य ने लिखा- आरआरआरएक परफेक्ट फिल्म है, इसे देखने के बाद पता चलेगा कि आखिर क्यों राजामौली को जीनियस कहा जाता है। एक ने फिल्म के लीड हीरोज को लेकर कहा- राम चरण और जूनियर एनटीआर ने कमाल कर दिया। एक शख्स ने फिल्म को 5 स्टार देते हुए लिखा- एसएस राजामौली सर आपको प्रणाम, जूनिययर एनटीआर-राम चरण को देख रोंगटे खड़े हो गए। इसी तरह किसी ने फिल्म को मास्टर पीस कहा तो किसी ब्लॉकबस्टर और शानदार।

Latest Videos


एसएस राजामौली की फिल्म ने इन्हें पछाड़ा
बता दें कि पिछले तीन साल कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज ही नहीं हो पाई। महामारी के शुरुआती दौर में कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया, जहां खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिर पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई, जिसने शानदार कमाई की। फिर आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी  जैसी फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड आरआरआर के नाम दर्ज हुआ है। 

 

ये भी पढ़ें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

RRR Advance Booking: क्या पहले ही तोड़ पाएंगी इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतने रुपए में बिक रहे पहले शो के टिकट

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal