भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म मड्डी 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज होते ही फिल्म ने धमाका कर दिया। इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म को देखकर दर्शक क्रेजी हो गए हैं।
मुंबई. भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म मड्डी (Muddy) 10 दिसंबर को रिलीज हुई। रिलीज होते ही फिल्म ने धमाका कर दिया। इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म को देखकर दर्शक क्रेजी हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए दर्शक भारत में पहली बार 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव लिया। इतना ही नहीं फिल्म में वैसी ही भाषा का यूज किया गया जो रेसर बोलते हैं। फिल्म की शुरुआत कॉलेज में हुई मड रेस से होती है, जहां कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कार्थी, टोनी को हरा देता है। शुरुआती सीन्स फिल्म के कोर में ले जाते है और सिनेमेट्रोग्राफी, एडिटिंग और बैकग्राउंड रोमांचक से भर देते हैं। रोमांचकारी मड रेस के अलावा मड्डी की कहानी में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं, जिससे दर्शक उत्साहित हो जाते हैं। बता दें कि इस फिल्म में ऑफ-रोड रेसिंग टीमों के बीच कॉम्पिटीशन के साथ-साथ एक-दूसरे से आगे बढ़ने, बदला लेने और साहसिक कदम उठाने के साथ एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सभी का कम्प्लीट पैकेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में मड रेसिंग के तीन अलग-अलग पैटर्न देखने को मिले और इन्हें बेहद खतरनाक लोकेशंस पर फिल्माया गया है।
फिल्म में दिखाया ऐसा कुछ
ये फिल्म काफी हद तक स्पीड, बाधा और मड रेस की फील्ड में होने वाली उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। इसकी कहानी कार्थी और मुथु की जिंदगी के आसपास घूमती है। पहला पार्ट फिल्म के प्लॉट को दिखाता, जिसमें दर्शकों की उम्मीद के हिसाब से एक्शन से भरपूर सीन्स दिखाए है। वहीं दूसरे पार्ट में एक जबरदस्त मोड़ आता है, जो जिंदगी और इसकी गंभीरता से भरा होता है। बाकी की कहानी बताती है कि मुथु का कार्थी से क्या संबंध है और वे कैसे एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं। कार्थी जो रेसिंग में है वहीं, मुथु के पास एक जीप और गरुदन जो उसका दोस्त और साथी है। पूरी फिल्म में गरुदन ने भी बेहतरीन काम किया है। पूरी फिल्म में खासतौर पर मड रेसिंग के सीन शानदार तरीके से दिखाए गए है। यह एक मल्टीलिंगुअल फिल्म है, जो हिंदी समेत 5 भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज की गई।
- एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म मड्डी को डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने वाले डायरेक्टर प्रगाभल के डायरेक्शन में बनाया गया है। वहीं फिल्म को पीके7 क्रिएशंस के बैनर तले प्रेमादास कृष्णदास ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में लीड रोल में नए चेहरे नजर आएंगे, जिनमें युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सूरज और अमित शिवदास नायर प्रमुख हैं। इनके अलावा हरीश पेराड़ी, आईएम विजयन, रनजी पनिक्कर, गिनीज मनोज, शोभा मोहन और सुनील सुगथा जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं।
- फिल्म के तकनीकी दल में केजीएफ फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर रवि बसरूर, फिल्म एडिटर सैन लोकेश और हॉलीवुड के सिनेमेटोग्राफर केजी रथीश भी शामिल हैं। बता दें कि दर्शकों को असली मड रेसिंग का एक्सपीरियंस देने के लिए महंगे मॉडिफाइड वाहनों का उपयोग किया गया है। बता दें कि खतरनाक स्टंट को अंजाम देने के लिए इस फिल्म में किसी भी डुप्लिकेट या स्टंटमैन का उपयोग नहीं किया गया है। बल्कि मड रेसिंग और स्टंट को वास्तविक रूप से फिल्माया गया है।
ये भी पढ़ें -
बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar
Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह
Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट
Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक
Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क