MUDDY का टीजर रिलीज, भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म 'मड्डी' (Muddy) का टीजर शुक्रवार 26 फरवरी को रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए दर्शक भारत में पहली बार 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव ले सकेंगे। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का टीजर देख लग रहा है कि सब कुछ रियलिस्टिक है, जिसके चलते यह फिल्म एक मास्टरपीस बनके सामने आएगी।

मुंबई। भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म 'मड्डी' (Muddy) का टीजर शुक्रवार 26 फरवरी को रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए दर्शक भारत में पहली बार 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव ले सकेंगे। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का टीजर देख लग रहा है कि सब कुछ रियलिस्टिक है, जिसके चलते यह फिल्म एक मास्टरपीस बनके सामने आएगी। फिल्म के ब्लॉकबस्टर टीजर के बाद अब सभी की निगाहें इसके ट्रेलर पर टिकी हैं। बता दें कि हफ्तेभर पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। इस दौरान तमिल एक्टर विजय सेतुपति और कन्नड़ एक्टर मुरली ने मोशन पोस्टर रिवील किया था। 

Latest Videos

बता दें कि इस फिल्म में ऑफ-रोड रेसिंग टीमों के बीच कॉम्पिटीशन के साथ ही साथ एक-दूसरे से आगे बढ़ने, बदला लेने और साहसिक कदम उठाने के साथ एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सभी का कम्प्लीट पैकेज देखने को मिलेगा। फिल्म में मड रेसिंग के तीन अलग-अलग पैटर्न देखने को मिलेंगे और इन्हें बेहद खतरनाक लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इस फिल्म का मकसद दर्शकों को एक बेहतरीन एक्शन और थ्रिलर फिल्म से रुबरु कराना है। यह एक मल्टीलिंगुअल फिल्म है, जो हिंदी समेत 5 भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Vijay Sethupathi releases the motion poster for Muddy : Bollywood News -  Bollywood Hungama

एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म 'मड्डी' को डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने वाले डायरेक्टर प्रगाभल के डायरेक्शन में बनाया गया है। वहीं फिल्म को पीके7 क्रिएशंस के बैनर तले प्रेमादास कृष्णदास ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में लीड रोल में नए चेहरे नजर आएंगे, जिनमें युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सूरज और अमित शिवदास नायर प्रमुख हैं। इनके अलावा हरीश पेराड़ी, आईएम विजयन, रनजी पनिक्कर, गिनीज मनोज, शोभा मोहन और सुनील सुगथा जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं। 

फिल्म के तकनीकी दल में केजीएफ फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर रवि बसरूर, फिल्म एडिटर सैन लोकेश और हॉलीवुड के सिनेमेटोग्राफर केजी रथीश भी शामिल हैं। बता दें कि दर्शकों को असली मड रेसिंग का एक्सपीरियंस देने के लिए महंगे मॉडिफाइड वाहनों का उपयोग किया गया है। इस फिल्म में दर्शक 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव ले सकेंगे। खतरनाक स्टंट को अंजाम देने के लिए इस फिल्म में किसी भी डुप्लिकेट या स्टंटमैन का उपयोग नहीं किया गया है। बल्कि मड रेसिंग और स्टंट को वास्तविक रूप से फिल्माया गया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग