क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन हुईं रश्मिका मंदाना?किच्चा सुदीप ने दिया दिया वायरल खबर पर रिएक्शन

किच्चा सुदीप ने एक बातचीत के दौरान रश्मिका के उस कमेंट पर तंज कसा है, जो उन्होंने 'कांतारा' को लेकर किया था। उन्हें नसीहत दी है कि कुछ भी बोलने से पहले उसे तौल लेना चाहिए।

Gagan Gurjar | Published : Jan 3, 2023 10:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'कांतारा' (Kantara) नहीं देखी। इसके बाद ना केवल उनकी जमकर आलोचना हुई, बल्कि ऐसा दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस को कन्नड़ सिनेमा बिजनेस द्वारा बैन भी कर दिया गया है। हालांकि, खुद रश्मिका ने ऐसे किसी भी एक्शन से इनकार किया है। अब कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप ने रश्मिका को लेकर वायरल हो रही खबर पर प्रतिक्रिया दी है। 

किच्चा ने अपने बयान में यह कहा

Latest Videos

जब किच्चा सुदीप से पूरे विवाद पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "जो है, सो है। आप शब्दों की हेराफेरी कैसे कर सकते हैं? अगर आप 15-20 साल पहले देखें तो न्यूज नेटवर्क हमारा इंटरव्यू करते थे और उस वक्त हर कोई ब्रांड था। लेकिन डॉ. राजकुमार सर के समय सिर्फ दूरदर्शन और न्यूज पेपर्स के अलावा कुछ नहीं था।  इसलिए आप यह तर्क कैसे दे सकते हैं कि आज जो मीडिया मौजूद है, वह बेहतर है। यह कहना गलत है कि मीडिया रिपोर्ट्स के चलते सबकुछ गलत हो रहा है। हमें इससे निपटना चाहिए। हमें हमेशा आगे बढ़ना चाहिए और जब आप एक बार पब्लिक फिगर बन जाते हैं तो आपका स्वागत फूलमालाओं से भी होता है और अंडों, टमाटर और पत्थर से भी।"

रश्मिका को मारा सुदीप ने तंज

किच्चा सुदीप ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमें इसका सामना करना चाहिए।इसके आगे किच्चा ने रश्मिका पर कटाक्ष किया और कहा, "जब हमें पता है कि ऐसा होने वाला है तो मेरा मानना है कि हम जो बोल रहे हैं, उसके बारे में सोच लेना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं, कैसे कह रहे हैं और इसे कहने का इरादा क्या है। आप 2 या 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फेसबुक और ट्विटर अकाउंट बनाना चाहते हैं। लेकिन आप ये भयानक चीजें नहीं चाहते। वाकई?"

रश्मिका ने रखी अपनी बात

इस बीच रश्मिका मंदाना ने पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, "मुझसे पूछा गया था कि क्या मैंने रिलीज के दो या तीन दिन के अंदर 'कांतारा' देख ली थी। मैंने पहले इसे नहीं देखा था। जब मैंने फिल्म देखी तो तो फिल्म के क्रू को मैसेज किया और उनकी ओर से भी शुक्रिया अदा किया गया।" रश्मिका ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें बैन नहीं किया गया है।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म से फिल्मों में आईं

रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत 'कांतारा' के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'क्रिक पार्टी' से की थी, जिसमें उनके हीरो 'चार्ली 777' फेम रक्षित शेट्टी थे। हालांकि, बाद में उनका रुख तेलुगु सिनेमा की ओर हो गया। उनकी पिछली कन्नड़ फिल्म 'पोगारु' थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी। उन्हें लेकर ऐसा कहा जाता है कि तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में सफल होने के बाद उन्होंने अपने ओरिजिन कन्नड़ सिनेमा से दूरी बना ली है।  रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों में तमिल की 'वारिसू', तेलुगु की 'पुष्पा 2 : द रूल' और हिंदी की 'मिशन मजनू' और 'एनिमल शामिल हैं।

और पढ़ें...

कौन है बॉलीवुड में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस, पाकिस्तानी मिलिट्री ने हनी ट्रैप में किया जिसका इस्तेमाल?

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO देख जमकर बरस रहे लोग

आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?