Jalsa : पवन कल्याण की मूवी जलसा ने रचा इतिहास, re-released फिल्म को मिली इतनी स्क्रीन

अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जलसा ने एक रिकॉर्ड बनाया है। जलसा के स्पेशल शोज ने हर तरफ सनसनी मचा दी है,  702+ शो के साथ जलसा भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक प्रदर्शित होने वाला विशेष शो बन गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Kalyan's movie Jalsa created history : साउथ सिनेमा के पावरस्टार पवन कल्याण की ब्लॉकबस्टर फिल्म जलसा को जन सेना प्रमुख के चीफ का जश्न मनाने के लिए 1 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया था । पवन कल्याण के जन्मदिन के मौके पर  इस खास शो को 4k क्वालिटी में प्रदर्शित किया गया था। इसे  तेलुगु स्टेट के साथ-साथ विदेशों में फैंस के लिए स्क्रीन का इंतजाम किया गया था। इस एक्शन ड्रामा देखने के लिए थिएटरों में खूब भीड़ जुटी। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। 

स्पेशल शो का किया गया इंतज़ाम 

Latest Videos

अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जलसा ने एक रिकॉर्ड बनाया है। जलसा के स्पेशल शोज ने हर तरफ सनसनी मचा दी है,  701+ शो के साथ जलसा भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक प्रदर्शित होने वाला विशेष शो बन गया है।  वहीं  फिल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त दीवानगी देखी गई है।  

701 शो के साथ बनाया रिकॉर्ड
इससे पहले, यह ऐलान किया गया था कि इस मूवी की विशेष स्क्रीनिंग के लिए 501 शो का इंतज़ाम किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक अब यह पता चला है कि फिल्म ने अंतिम गिनती के रूप में 701 शो के साथ एक रिकॉर्ड बनाया है।

जलसा की स्टार कास्ट  
जलसा को गीता आर्ट्स ( Geetha Arts)  के बैनर तले मेगा फिल्म मेकर  अल्लू अरविंद ( Allu Aravind) ने सपोर्ट  किया था। इस मूवी में  इलियाना (Ileana)  ने फीमेल एक्शन एक्टर की भूमिका अदा की है। इसमें पार्वती मेल्टन, कमलिनी मुखर्जी, मुकेश ऋषि और प्रकाश राज ( Parvati Melton, Kamalinee Mukerji, Mukesh Rishi and Prakash Raj ) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। जलसा की रि रिलीज़ को बेहतर विज़न और साउंड क्वालिटी के साथ फिर से तैयार किया गया था। फैंस ने स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों के अंदर से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं, वहीं  पवन कल्याण के प्रति अविश्वसनीय प्यार देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ अब दर्शकों को  हरि हर वीरा मालू की रिलीज का इंतजार है। 


ये भी  पढ़ें...

पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!

Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखिए कपिल शर्मा समेत TV स्टार्स ने घर में कैसे सजाई बप्पा की झांकी

'Laal Singh Chaddha' के मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा, भरपाई के लिए आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम!

संजय दत्त का कार- बाइक कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें, अकेली बाइक्स की कीमत में आ जाएगा 3 BHK डुप्लेक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला