दशहरे पर नहीं अब अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है जूनियर NTR की फिल्म RRR, इस वजह से टालनी पड़ी डेट

राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR अब इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा था कि वो मूवी को तय वक्त के मुताबिक 13 अक्टूबर, 2021 को ही रिलीज करेंगे। 

मुंबई। चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR अब इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा था कि वो मूवी को तय वक्त के मुताबिक 13 अक्टूबर, 2021 को ही रिलीज करेंगे। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इस फिल्म को अगले साल ही रिलीज करना चाहते हैं। 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर राजामौली फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान कर चुके हैं लेकिन फिल्म से जुड़े बाकी लोग उनके इस फैसले से खुश नहीं है। डिस्ट्रीब्यूटर्स को लगता है कि फिल्म को रिलीज करने का ये ठीक समय नहीं है। मेकर्स कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब भी डरे हुए हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि फिल्म अपनी लागत और उम्मीद के मुताबिक, परफॉर्म नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि मेकर्स इस साल की बजाय इसे अगले साल रिलीज करने का मन बना रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म को इस साल अक्टूबर के बजाय अब अगले साल यानी 2022 में ईद के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

बता दें कि RRR के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड कीमत में खरीदे हैं। इस डील के साथ ही रिलीज होने से पहले ही RRR का टोटल बिजनेस अब 890 करोड़ रुपए हो चुका है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही RRR ने बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है।

तोड़ सकती है बाहुबली का रिकॉर्ड :
मेकर्स को उम्मीद है कि RRR बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि 1,810 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान ने 969 करोड़, जबकि पीके ने 854 करोड़ का बिजनेस किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें