इस एक्टर ने बर्थडे पर पत्नी को दिया करोड़ों का तोहफा, गाड़ी या जेवर नहीं बल्कि ये चीज की है गिफ्ट

Published : Mar 22, 2021, 07:56 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
इस एक्टर ने बर्थडे पर पत्नी को दिया करोड़ों का तोहफा, गाड़ी या जेवर नहीं बल्कि ये चीज की है गिफ्ट

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही साथ एक अच्छे पति और पिता भी हैं। बता दें कि हाल ही में जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति (Lakshmi Pranathi) का बर्थडे था। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी को एक खूबसूरत तोहफा दिया, जिसकी कीमत करोड़ों में है। 

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही साथ एक अच्छे पति और पिता भी हैं। बता दें कि हाल ही में जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति (Lakshmi Pranathi) का बर्थडे था। इस मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी को एक खूबसूरत तोहफा दिया, जिसकी कीमत करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति के बर्थडे गिफ्ट के तौर पर एक शानदार फार्महाउस गिफ्ट किया है।

ये फार्महाउस हैदराबाद में है। जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति का जन्मदिन 18 मार्च को था। हालांकि अभी इस फॉर्महाउस की एक्चुअल कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कई करोड़ का है। जूनियर एनटीआर ने 5 मई, 2011 को लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी। जूनियर एनटीआर दो बच्चों के पिता हैं। बड़े बेटे का नाम अभय राम और छोटे का भार्गव राम है।

जूनियर एनटीआर ने तेलुगु फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी। यह फिल्म 1996 में बनी थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था। उनके दादा एनटी रामाराव आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। इस वजह से एक्टर का नाम जूनियर एनटीआर पड़ा। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्दी ही एसएस राजामौली स्टारर फिल्म RRR में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो साउथ स्टार राम चरण के साथ लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट रश्मिका मंदाना को लिया जा सकता है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो