कोरोना को मात देकर ठीक हुए जूनियर NTR, एक्टर ने चेताया- बहुत ही गंभीर बीमारी, इसे हल्के में ना लें

Published : May 25, 2021, 03:15 PM ISTUpdated : May 25, 2021, 03:17 PM IST
कोरोना को मात देकर ठीक हुए जूनियर NTR, एक्टर ने चेताया- बहुत ही गंभीर बीमारी, इसे हल्के में ना लें

सार

साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जूनियर एनटीआर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है। अपने ट्वीट्स में उन्होंने कहा- ये वाकई एक गंभीर बीमारी है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बीमारी से सतर्कता और ठीक इलाज करके बचा जा सकता है। 

मुंबई/हैदराबाद। साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जूनियर एनटीआर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है। अपने ट्वीट्स में उन्होंने कहा- ये वाकई एक गंभीर बीमारी है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बीमारी से सतर्कता और ठीक इलाज करके बचा जा सकता है। जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया भी अदा किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।

 

जूनियर एनटीआर ने ट्वीट में लिखा- ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद। मैं केआईएमस अस्पताल से मेरे डॉक्टर प्रवीण कुलकर्णी और मेरे कजिन डॉक्टर वीरू का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके सुपरविजन और देखभाल से मुझे रिकवर होने में मदद मिली। 

 

बता दें कि जूनियर एनटीआर ने 10 मई को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा था- 'मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। कृपया चिंता न करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने और मेरी फैमिली ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और हम डॉक्टरों की देखरेख में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अपना टेस्ट कराने की गुजारिश करता हूं। 

जूनियर एनटीआर से पहले तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली, रामचरण तेजा, वरुण तेज कोनिडेला, तमन्ना भाटिया, नागा बाबू और पवन कल्याण जैसे कई सेलेब्रिटी शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की लंबी लिस्ट है, जिसमें बच्चन फैमिली से लेकर अक्षय कुमार और आमिर खान तक कई स्टार्स शामिल हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस