शादी से कुछ घंटों पहले काजल अग्रवाल ने शेयर की फोटो, कहा- ये तूफान से पहले की शांति

Published : Oct 30, 2020, 05:19 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 03:55 PM IST
शादी से कुछ घंटों पहले काजल अग्रवाल ने शेयर की फोटो, कहा- ये तूफान से पहले की शांति

सार

सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी कर रही हैं। काजल मंगेतर गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से कुछ घंटों पहले काजल ने सोशल

मुंबई। सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 30 अक्टूबर को शादी कर रही हैं। काजल मंगेतर गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से कुछ घंटों पहले काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी शांत मुद्रा में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा- तूफान से पहले की शांति। बता दें कि काजल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इससे पहले काजल की कुछ और फोटोज आईं, जिनमें वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई थीं। बिजनेसमैन हैं काजल के होनेवाले पति…

बता दें कि काजल के होने वाले पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को एकदम सिम्पल तरीके से करने का फैसला किया है। काजल और गौतम मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में 7 फेरे लेंगे।

शादी सिम्पल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहौल है और गुरुवार को काजल की मेहंदी की रस्म अदा की गई। इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- मैं सदके जावा।

हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमकर डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।


 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस