शादी से कुछ घंटों पहले काजल अग्रवाल ने शेयर की फोटो, कहा- ये तूफान से पहले की शांति

सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी कर रही हैं। काजल मंगेतर गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से कुछ घंटों पहले काजल ने सोशल

मुंबई। सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 30 अक्टूबर को शादी कर रही हैं। काजल मंगेतर गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी से कुछ घंटों पहले काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी शांत मुद्रा में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा- तूफान से पहले की शांति। बता दें कि काजल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इससे पहले काजल की कुछ और फोटोज आईं, जिनमें वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई थीं। बिजनेसमैन हैं काजल के होनेवाले पति…

बता दें कि काजल के होने वाले पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को एकदम सिम्पल तरीके से करने का फैसला किया है। काजल और गौतम मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में 7 फेरे लेंगे।

Latest Videos

शादी सिम्पल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहौल है और गुरुवार को काजल की मेहंदी की रस्म अदा की गई। इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- मैं सदके जावा।

Kajal Aggarwal shares her Mehendi Ceremony photo viral on social media - काजल  अग्रवाल के हाथों में लगी गौतम किचलू के नाम की मेहंदी, देखें खूबसूरत फोटो

हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमकर डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।

Photos: Kajal Aggarwal Decks Up For Her Mehendi Ceremony | Filmfare.com


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!