सामने आई काजल अग्रवाल की शादी की पहली फोटो, पति के साथ मुस्कुराती दिखी सिंघम एक्ट्रेस

मुंबई। सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। इस दौरान काजल की शादी की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें वो पति गौतम किचलू के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। फोटो में काजल अग्रवाल मरून कलर के लहंगे में नजर आईं, जबकि उनके पति गौतम क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी बांधे दिखे। 

मुंबई। सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। इस दौरान काजल की शादी की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें वो पति गौतम किचलू के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। फोटो में काजल अग्रवाल मरून कलर के लहंगे में नजर आईं, जबकि उनके पति गौतम क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी बांधे दिखे। दुल्हन के जोड़े में काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। काजल ने अपने लुक को माथा पट्टी, कमरबंद और हैवी नेकलेस से कंप्लीट किया। दूल्हा-दुल्हन ने सफेद रंग के फूलों से बनी माला पहन रखी थी। इससे पहले काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी शांत मुद्रा में नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा- तूफान से पहले की शांति। बिजनेसमैन हैं काजल के पति...

 

बता दें कि गुरुवार को एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इससे पहले काजल की कुछ और फोटोज आईं। काजल के पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। वो डिस्सर्न लिव‍िंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंट‍िंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को बेहद सिम्पल तरीके से करने का फैसला किया है। काजल और गौतम ने मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में 7 फेरे लिए।

Kajal Aggarwal shares her Mehendi Ceremony photo viral on social media - काजल  अग्रवाल के हाथों में लगी गौतम किचलू के नाम की मेहंदी, देखें खूबसूरत फोटो

शादी सिम्पल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहौल है और गुरुवार को काजल की मेहंदी की रस्म अदा की गई। इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी लगाकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- मैं सदके जावा।

<p https://static.asianetnews.com/images/01enwb7kh5repv71846jr29y35/kajal-6-jpg.jpg

हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमक डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।

<p https://static.asianetnews.com/images/01enwb82sc1pq8n70256s5qy1c/kajal-3-jpg.jpg

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।

काजल अग्रवाल की शादी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन