4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

Published : May 11, 2022, 07:37 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 07:40 PM IST
4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन ,  उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

सार

4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' का ट्रेलर पहले कान्स या दुबई में रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसके मेकर्स ने एलान कर दिया है इसे भारत में ही रिलीज किया जाएगा। 

मुंबई . कमल हासन (Kamal Hassan) स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म 'विक्रम' (Vikram) का ट्रेलर 15 मई को चेन्नई में रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। दरअसल, एक टीवी चैनल द्वारा फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के ऑडियो और ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया था। प्रोडक्शन हाउस ने इसे ही कोट करते हुए कमल हासन व फिल्म से जुड़े अन्य लोगों को टैग किया है। 

पहले कान्स में आने वाला था ट्रेलर

पहले राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल व अन्य स्टेकहोल्डर्स फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर बड़े पैमाने पर दुबई या फिर कान्स में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया। अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट 15 मई को शाम 6 बजे चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में होस्ट किया जाएगा।

1986 में भी कमल ने की थी इसी नाम की फिल्म

'विक्रम' तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी लोकेश कनागराज ने लिखी है और वे ही इसके निर्देशक भी हैं। कमल हासन के अलावा इस फिल्म में फहाद फाजिल और विजय सेतुपति की भी अहम भूमिका होगी। वहीं, कालिदास जयराम, नरेन, एंथनी वर्गीज और अर्जुन दास सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। फिल्म के साउंड ट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है। कमल हासन 1986 में भी इसी नाम से एक फिल्म कर चुके हैं। हालांकि, दोनों फिल्मों में नाम और लीड एक्टर के अलावा कोई और समानता नहीं है। 

4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन

'विक्रम' से कमाल हासन करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। पिछली बार उन्हें 'विश्वरूपम 2' में देखा गया था, जो 2018 में तमिल और हिंदी में रिलीज हुई थी। 3 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को पहले अप्रैल मध्य में, फिर प्रीपोंड कर 31 मार्च को और इसके बाद पोस्टपोन कर 29 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। लेकिन कई बड़े प्रोजेक्ट्स कतार में होने की वजह प्रोड्यूसर्स को रिलीज डेट एडजस्ट करनी पड़ी।

और पढ़ें...

1150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली KGF Chapter 2 की आंधी में नहीं टिक पाई Beast, कई थिएटर्स से हटी विजय की फिल्म

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ का आंकड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में जैकलीन फर्नांडीज, धोखाधड़ी केस में चल रही जांच के बीच मांगी विदेश जाने की इजाजत

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल