1150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली KGF Chapter 2 की आंधी में नहीं टिक पाई Beast, कई थिएटर्स से हटी विजय की फिल्म

Published : May 11, 2022, 06:09 PM IST
1150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली  KGF Chapter 2 की आंधी में नहीं टिक पाई Beast, कई थिएटर्स से हटी विजय की फिल्म

सार

सुपरस्टार विजय की 'Beast' और यश की 'KGF Chapter 2' बॉक्स ऑफिस पर लगभग साथ रिलीज हुई थीं और उम्मीद थी कि दोनों फिल्मों में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' की आंधी में 'बीस्ट' सर्वाइव नहीं कर सकी। 

मुंबई. यश (Yash)  स्टारर 'KGF Chapter 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन अब भी प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और कमाई का सिलिसला जारी है। यह फिल्म विजय (Vijay) स्टारर 'Beast' के एक दिन बाद रिलीज हुई थी और अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर होगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर गौर करें तो विजय की फिल्म यश की फिल्म के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आती और अब आलम यह है कि जहां Beast थिएटर्स से हटाई जाने लगी है तो वहीं 'केजीएफ चैप्टर 2' अब भी सक्सेसफुली चल रही है।

केरल में थिएटर्स से हटाई गई 'Beast'

खासकर केरल की बात करें तो यहां 'केजीएफ चैप्टर 2' अब भी धमाकेदार कमाई कर रही है, जबकि 'बीस्ट' लगभग सभी थिएटर्स से हटा दी गई है। दोनों फिल्मों के केरल में कलेक्शन की बात करें तो 'बीस्ट' ने यहां लगभग 11 करोड़ रुपए का लाइटाइम कलेक्शन किया तो वहीं, 'केजीएफ चैप्टर 2' लगभग 65 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इसे एक अकल्पनीय जीत भी माना जा सकता है। क्योंकि विजय का बेस तमिलनाडु के बाद केरल में ज्यादा मजबूत है। जबकि 'केजीएफ चैप्टर 2' ओरिजिनली कन्नड़ फिल्म है, बावजूद इसके इसने केरल में उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की और यहां ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

हिंदी बेस्ट में भी 'केजीएफ 2' का जलवा बरक़रार

दूसरी और 'केजीएफ 2' का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रहा है। जबसे यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' जैसी हिंदी फ़िल्में और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी हॉलीवुड फ़िल्में यहां रिलीज हुईं। लेकिन ये 'केजीएफ 2' की कमाई की रफ़्तार नहीं रोक सकीं। फिल्म अब तक यहां लगभग 417.55 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जबकि पैन इंडिया इस फिल्म का कलेक्शन 950 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला है। 'बीस्ट' ने पैन इंडिया में लगभग 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

 और पढ़ें...

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ का आंकड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में जैकलीन फर्नांडीज, धोखाधड़ी केस में चल रही जांच के बीच मांगी विदेश जाने की इजाजत

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

बॉलीवुड इंडस्ट्री का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे साउथ स्टार महेश बाबू, सफाई देते हुए ऐसे किया खुद का बचाव

द कश्मीर फाइल्स: यासीन मलिक ने कबूला गुनाह तो फिल्म को इस्लामोफोबिक बताने वालों पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

सुशांत सिंह राजपूत केस : गिरफ्तारी के सालभर बाद भी सिद्धार्थ पिठानी को जमानत नहीं, कर रहे सुनवाई का इंतजार

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज