शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर घंटों खड़ा रहा ये डायरेक्टर, सामने आई ये वजह

Published : Jan 01, 2021, 09:13 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर घंटों खड़ा रहा ये डायरेक्टर, सामने आई ये वजह

सार

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही पिछले 2 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबर्दस्त है। यहां तक कि बैंड स्टैंड स्थित उनके घर मन्नत (Mannat) के बाहर अक्सर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में एक कन्नड़ डायरेक्टर जयंत भी शाहरुख के घर के बाहर घंटों खड़े रहे।

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही पिछले 2 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबर्दस्त है। यहां तक कि बैंड स्टैंड स्थित उनके घर मन्नत (Mannat) के बाहर अक्सर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में एक कन्नड़ डायरेक्टर जयंत भी शाहरुख के घर के बाहर घंटों खड़े रहे। दरअसल, ये डायरेक्टर शाहरुख की झलक पाने के लिए नहीं बल्कि उनके साथ एक फिल्म करने के लिए मन्नत के बाहर खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में एक प्लेकार्ड भी ले रखा था।   

 

इस प्लेकार्ड पर लिखा था- इस बेकार साल के खत्म होने पर एक वेवकूफी भरी हरकत कर रहा हूं। मैं शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर हूं। मैं अपने सपने 'प्रोजेक्ट एक्स' पर उनका ध्यान खींचने के लिए आया हूं। हो सकता है कि वो इस समय मुंबई में न हों, लेकिन प्लीज आप सभी लोग ये बात उन तक पहुंचाने में मेरी मदद करें। धन्यवाद और हैप्पी न्यू ईयर। 

जयंत ने आगे लिखा- मैंने सपना देखा। इसलिए मैं यहां खड़ा हूं। जयंत की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। कन्नड़ एक्टर राकेश ने भी जयंत की पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से मदद की अपील की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी काम कर रही हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो होगा। 


 

PREV

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया