शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर घंटों खड़ा रहा ये डायरेक्टर, सामने आई ये वजह

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही पिछले 2 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबर्दस्त है। यहां तक कि बैंड स्टैंड स्थित उनके घर मन्नत (Mannat) के बाहर अक्सर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में एक कन्नड़ डायरेक्टर जयंत भी शाहरुख के घर के बाहर घंटों खड़े रहे।

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही पिछले 2 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबर्दस्त है। यहां तक कि बैंड स्टैंड स्थित उनके घर मन्नत (Mannat) के बाहर अक्सर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में एक कन्नड़ डायरेक्टर जयंत भी शाहरुख के घर के बाहर घंटों खड़े रहे। दरअसल, ये डायरेक्टर शाहरुख की झलक पाने के लिए नहीं बल्कि उनके साथ एक फिल्म करने के लिए मन्नत के बाहर खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में एक प्लेकार्ड भी ले रखा था।   

 

इस प्लेकार्ड पर लिखा था- इस बेकार साल के खत्म होने पर एक वेवकूफी भरी हरकत कर रहा हूं। मैं शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर हूं। मैं अपने सपने 'प्रोजेक्ट एक्स' पर उनका ध्यान खींचने के लिए आया हूं। हो सकता है कि वो इस समय मुंबई में न हों, लेकिन प्लीज आप सभी लोग ये बात उन तक पहुंचाने में मेरी मदद करें। धन्यवाद और हैप्पी न्यू ईयर। 

जयंत ने आगे लिखा- मैंने सपना देखा। इसलिए मैं यहां खड़ा हूं। जयंत की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। कन्नड़ एक्टर राकेश ने भी जयंत की पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से मदद की अपील की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी काम कर रही हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो होगा। 

Shah Rukh Khan Reveals Rent For One Room in Manant Rent Will Shock You  Asked by a Fab During Ask SRK on Twitter


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short