Kantara: ऋषभ शेट्टी ने शूटिंग से पहले नॉन-वेज छोड़ा, कई सीन्स में सिर्फ नारियल पानी पर रहे

'कांतारा' ना केवल कर्नाटक में कमाल कर रही है, बल्कि हिंदी मार्केट में भी इसने जबरदस्त कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 250 करोड़ के पार हो गया, जबकि इसके हिंदी वर्जन ने तकरीबन 38.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। छोटे से बजट की इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट इसकी टीम के डेडिकेशन को जाता है। खासकर फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के लिए ना केवल जी-तोड़ मेहनत की है, बल्कि इसके सीन फिल्माते समय कुछ परम्पराओं का पालन भी किया है। मसलन उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले 20-30 के लिए नॉनवेज खाना छोड़ दिया था और वे पूरी तरह शाकाहारी बन गए थे। ऋषभ शेट्टी ने एक हालिया बातचीत में इस बात का खुलासा किया। 

शूटिंग के मुश्किल वक्त को किया याद

Latest Videos

ऋषभ ने फिल्म की शूटिंग के सबसे मुश्किल वक्त को याद करते हुए एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "एक्टिंग पार्ट जाहिरतौर पर मुश्किल भरा था। एक्सप्रेशन की वजह से नहीं, बल्कि एक्शन सीन्स के कारण। खासकर देव कोला सीक्वेंस के दौरान मुझे 50-60  किलो वजन कैरी करना होता था। मैंने इस सीक्वेंस से पहले 20-30 दिन के लिए नॉनवेज छोड़ दिया था। देव कोला अलंकार पहनने के बाद मैं नारियल पानी के अलावा कुछ भी नहीं लेता था। सीक्वेंस करने से पहले और बाद में मुझे प्रसाद दिया जाता था।"

फिल्म की ऐसी सफलता की उम्मीद नहीं थी

ऋषभ ने एक अन्य बातचीत में कहा कि फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। बकौल ऋषभ, "नहीं, होम्ब्ले फिल्म्स कभी भी नंबरों पर बात नहीं करता है।फिल्म से जुड़ी पवित्र भावना और ऊर्जा ने इसे ब्लॉकबस्टर बनाया है। साथ ही कर्नाटक के लोगों का इसकी सफलता में बड़ा योगदान है, जिन्होंने अपने दोस्तों के बीच फिल्म का प्रचार किया और इस पर गर्व महसूस किया।"

16 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म

विजय किर्गंदुर के प्रोडक्शन हाउस होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले 'कांतारा' का निर्माण हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फिल्म का बजट लगभग 16 करोड़ रुपए है, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म साबित हुई है। लिस्ट में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF Chapter 2' टॉप पर है। रॉकस्टार यश स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 1' है, जिसने लगभग 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों का निर्माण होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

और पढ़ें...

'Kantara' के मेकर्स नहीं चाहते फिल्म का हिंदी रीमेक? वजह बताते हुए बॉलीवुड एक्टर्स पर कह दी बड़ी बात

आमिर खान की मां हार्ट अटैक के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, जानिए कैसी है हालत?

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा, मेगा स्टार चिरंजीवी ने की जल्दी रिकवरी की दुआ

करन जौहर ने दुबई जाकर देखी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट', स्क्रीनिंग की तस्वीरें हुईं वायरल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025