16 करोड़ में बनी 'कांतारा' ने रचा नया इतिहास, अब इस मामले में 'KGF Chapter 2' को भी छोड़ दिया पीछे

विजय किर्गंदुर के होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी 'कांतारा' का बजट लगभग 16 करोड़ रुपए है। जबकि इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'KGF Chapter 2' के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) स्टारर 'Kantara' (Kantara) फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान रचती जा रही है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने वाली यह तीसरी फिल्म साबित हुई है। लेकिन बड़ा रिकॉर्ड 'कांतारा' ने कर्नाटक राज्य में कायम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां यह 'KGF' फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों को पछाड़कर सबसे ज्यादा देखी गई कन्नड़ फिल्म बन गई है।

पहले जानिए फिल्म का कलेक्शन

Latest Videos

ट्रेड ट्रैकर Sacnlik के अनुसार, दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 211.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसमें अकेले भारत से हुई इसकी कमाई तकरीबन 196.95 करोड़ रुपए बताई जा रही है।  अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'KGF Chapter 2' ने लगभग 1207 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, 'KGF Chapter 1'  ने लगभग 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से दुनियाभर के कलेक्शन के मामले में 'कांतारा' तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर कन्नड़ फिल्म हुई।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा टिकट बिके 

अब बात करते हैं फिल्म के रिकॉर्ड की। 'KGF Chapter 2' और 'KGF Chapter 1' ने भले ही कर्नाटक में 'कांतारा' से ज्यादा कलेक्शन किया हो। लेकिन जब देखे जाने की बारी आती है तो 'कांतारा' दोनों 'KGF' पर भारी पड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'KGF Chapter 2' के कर्नाटक में कुल 75 लाख टिकट बिके थे। जबकि 'KGF Chapter 1' के यहां 72 लाख टिकट बिके। वहीं, 24 अक्टूबर तक 'कांतारा' के 77 लाख टिकट बिक चुके हैं।

ऐसा रहा तीनों फिल्मों का कर्नाटक में कलेक्शन

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर 'KGF chapter 1' और 'KGF Chapter 2' ने कर्नाटक में लाइफटाइम क्रमशः  लगभग 135.36 करोड़ रुपए और तकरीबन 182.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी 'कांतारा' का कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन लगभग 135.17 करोड़ रुपए बताया जा रहा  है। देख सकते हैं कि 'कांतारा' और 'KGF Chapter 1' के कर्नाटक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। 25 अक्टूबर का आंकड़ा आने के बाद 'कांतारा' कलेक्शन के मामले में भी 'KGF Chapter 1' को पछाड़ देगी।

हिंदी में 'PS1' को पीछे छोड़ा

अगर बात हिंदी बेल्ट की करें तो 'कांतारा' ने अब तक इतनी कमाई कर ली है कि विक्रम, कार्थी और ऐश्वर्या राय स्टारर 'PS1', आयुष्मान खुराना स्टारर 'डॉक्टर जी', राजकुमार राव स्टारर 'बधाई दो', विजय देवरकोंडा स्टारर 'लाइगर', शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' और प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' को पीछे छोड़ दिया है। इन फिल्मों ने  क्रमशः लगभग 22.37 करोड़, 21.95 करोड़, 22.62 करोड़, 20.05 करोड़, 19.68 करोड़ और 19.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

और पढ़ें...

BOX OFFICE: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8 पाकिस्तानी फ़िल्में, कमाई इतनी कि कर सकती है हैरान

ऋषि सुनक के UK के प्रधानमंत्री बनने पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन कि हो गया वायरल

सुष्मिता सेन के भाई राजीव पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, जानिए और क्या-क्या खुलासा किया?

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM