'KGF Chapter 2' के बाद 'कांतारा' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, 'राम सेतु', 'थैंक गॉड' पर पड़ रही भारी

'कांतारा' की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और वे इसके डायरेक्टर भी हैं। होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म को 30 सितम्बर को कन्नड़ और 14 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) कमाई के मामले में  सब पर भारी पड़ रही है। अब यह फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (Baahubali 2: The Conclusion) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पांचवें वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) अभिनीत 'कांतारा' ने पांचवें वीकेंड में लगभग 29 करोड़ रुपए की कमाई की।  जबकि प्रभास (Prabhas) स्टारर 'बाहुबली 2' का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ था और इसने पांचवें पूरे सप्ताह में करीब 24.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पांचवें वीकेंड में जितनी कमाई 'कांतारा' ने की है, उतनी अब तक कोई इंडियन फिल्म नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें : 'कांतारा' ने साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'KGF Chapter 2' को भी पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

Latest Videos

ऐसा रहा फिल्म का पांचवें वीकेंड का कलेक्शन

दिनकलेक्शन
5वां शुक्रवार5.65 करोड़ रुपए
5वां शनिवार10.55 करोड़ रुपए
5वां रविवार12.9 करोड़ रुपए
टोटल वीकेंड29.1 करोड़ रुपए

पांचवें सोमवार को 'रामसेतु' से ज्यादा कमाई

पांचवें सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म ने 31 अक्टूबर को ओपनिंग डे कलेक्शन से भी दो गुने से ज्यादा की कमाई की। 30 सितम्बर को रिलीज ही इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.95 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि 32वें दिन यानी 5वें सोमवार इसका कलेक्शन लगभग 4.50 करोड़ रुपए रहा है।

कलेक्शन के मामले में ऋषभ शेट्टी स्टारर यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'राम सेतु' (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'थैंक गॉड' (Thank God) पर भारी पड़ रही है, जो 7 दिन पहले ही सिनेमाघरों में आई हैं। ये दोनों ही फ़िल्में मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई हैं। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी 'राम सेतु' ने सोमवार को लगभग 2.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है तो वहीं इंद्र कुमार के डायरेक्शन वाली 'थैंक गॉड' 1.65 करोड़ रुपए पर सिमट गई, जो कि 'कांतारा' के ओपनिंग डे कलेक्शन से भी कम है।

'KGF Chaper 2' से ज्यादा रिटर्न

'कांतारा' का निर्माण लगभग 16 करोड़ रुपए में हुआ है और यह अब तक यह वर्ल्डवाइड लगभग 293 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस हिसाब से अगर इसका प्रॉफिट देखें तो यह तकरीबन 277 करोड़ रुपए होता है, जो लागत के मुकाबले करीब 1731 फीसदी है और संभवतः यह सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कन्नड़ फिल्म साबित हुई है। प्रॉफिट के मामले में इसने यश स्टारर 'KGF Chapter 2' को शिकस्त दे दी है। लगभग 100 करोड़ रुपए में बनी 'KGF 2' ने वर्ल्डवाइड करीब 1250 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से इसका प्रॉफिट 1150 करोड़ रुपए या प्रतिशत में कहें तो 1150 फीसदी है।

और पढ़ें...

कोई 1000 तो कोई 1500 रुपए में करती थी मॉडलिंग, कभी ऐसा था करोड़ों में खेलने वाली इन 5 एक्ट्रेस का हाल

4 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख़ खान पर 800 करोड़ का दांव, अगले साल आएंगी उनकी ये 4 फ़िल्में

ईद पर सलमान खान का गणित बिगाड़ने आ रहे प्रभास, 500 करोड़ की यह फिल्म देगी 'भाईजान' को टक्कर!

57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025