500 करोड़ की PS 1 पर भारी पड़ी लो बजट कंतारा, BOX OFFICE पर ऐश्वर्या राय की फिल्म को चटाई धूल

Published : Oct 28, 2022, 12:04 PM ISTUpdated : Oct 28, 2022, 12:16 PM IST
500 करोड़ की PS 1 पर भारी पड़ी लो बजट कंतारा, BOX OFFICE पर ऐश्वर्या राय की फिल्म को चटाई धूल

सार

बॉक्स ऑफिस पर इन घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां लो बजट फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही है वहीं, बिग बजट फिल्मों का बुरा हाल है। बात कन्नड़ फिल्म कंतारा की करें तो इसने हिंदी वर्जन में पीएस 1 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म कंतारा (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। महज 16 करोड़ के बजट में बनी कंतारा से जुड़ी सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो इसने बिग बजट फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंतारा और पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan I) की कमाई के आंकड़े में काफी अंतर देखा जा रहा है। बता दें कि लो बजट फिल्म कंतारा ने बिग बजट यानी 500 करोड़ की पीएस 1 को हिंदी बेल्ट में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कंतारा के हिंदी वर्जन ने 29.10 करोड़ का नेट बिजनेस किया है वहीं, पीएस 1 ने 20.63 करोड़ ही कमाए हैं। 


कम नहीं हो रहा कंतारा का जलवा
बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा का जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कन्नड़ के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कंतारा अब हिंदी बेल्ट में भी बवाल मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 29.10 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दिवाली वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म की कमाई लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि कंतारा ने हिंदी वर्जन में कलेक्शन के मामले में पोन्नियन सेल्वन 1 को पीछे छोड़ दिया है।


कन्नड़ के बाद किया अन्य भाषाओं में रिलीज
कंतारा को पहले कन्नड़ भाषा में ही रिलीज किया गया था। जब फिल्म ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया तो फिर इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि कंतारा को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। सामने आई खबर में बताया गया था कि फिल्म को 4 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इन अफवाहों पर अब निर्माता कार्तिक गौड़ा ने रिएक्शन देते हुए कहा कि फिल्म 4 नवंबर को ओटीटी पर नहीं आ रही है। जल्द ही आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा की जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- गलत खबर! हम आपको बताएंगे कि यह कब आ रही है लेकिन निश्चित रूप से 4 नवंबर को नहीं।

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP

BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला
Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म